Russia-Ukraine War : जेलेंस्की के साथ सड़कों पर घूमे ब्रिटिश पीएम जॉनसन, रूसी गोलाबारी में पूर्वी यूक्रेन में पांच की मौत

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

कीव 10 अप्रैल 2022। रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किए अब 44 दिन हो चुके हैं। इस बीच यूक्रेन में रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त तबाही मचाने का दौर जारी है। एक दिन पहले ही यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन में मिसाइल गिरने से कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों अन्य घायल हुए थे। मृतकों में ज्यादातर देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे बच्चे और महिलाएं थीं। सामने आया है कि जिस रॉकेट से यह हमला हुआ, उसके एक साइड पर रूसी में लिखा था- ‘यह बच्चों के लिए है’। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त स्टेशन और उसके आसपास करीब चार हजार लोग मौजूद थे। 

डोनेट्स्क गवर्नर के अनुसार, पूर्वी यूक्रेन में गोलाबारी में पांच मारे गए

एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से स्थानीय गवर्नर ने कहा कि रूसी गोलाबारी में शनिवार को यूक्रेन के दो पूर्वी शहरों में पांच नागरिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

यूरोपीय आयोग के प्रमुख वारसॉ में

यूरोपीय आयोग के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने शनिवार को वारसॉ में कहा कि यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए स्टैंड अप फॉर यूक्रेन नामक एक वैश्विक प्रतिज्ञा कार्यक्रम ने 10 बिलियन यूरो यानि 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए हैं।

लापता लोगों की तलाश जारी

कीव के पास के शहर बोरोड्यांका में रूसी बमबारी द्वारा नष्ट किए गए घरों के मलबे की खुदाई की जा रही है। यहां जो लोग लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है। एक युद्ध पीड़ित एंटोनिना कैलेटनिक उस इमारत के अवशेषों को देख रही है जहाँ उसका बेटा तीसरी मंजिल पर रहता था।

व्लादिमीर पुतिन और उनकी सरकार की प्रतिष्ठा प्रदूषित हो गई है

बोरिस जॉनसन ने संकल्प लिया है कि ब्रिटेन और उसके सहयोगी सहायता प्रदान करेंगे ताकि यूक्रेन पर फिर कभी आक्रमण न किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेनी शहरों में नागरिकों के खिलाफ युद्ध अपराधों से व्लादिमीर पुतिन और उनकी सरकार की प्रतिष्ठा प्रदूषित हो गई है।

जेलेंस्की ने कहा बूचा शहर के हालात और बदतर हो सकते हैं

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूसियों के हमले से बुरी तरह प्रभावित बूचा शहर के लोगों के हालात और बदतर हो सकते हैं। साथ ही यूरोपीय समर्थक यूक्रेनी पार्टी गोलोस की नेता किरा रुडिक ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने युद्ध को रोकने के पश्चिमी प्रयासों की निंदा की। 

रूस की कैद से 12 सैनिक आ रहे घर

यूक्रेनी उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि यूक्रेन ने शनिवार को रूस के साथ एक कैदी का आदान-प्रदान किया। वहीं युद्ध की शुरुआत के बाद से इस तरह की तीसरी अदला-बदली है और अब 12 सैनिक घर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

भारत-रूस के बीच सीधी विमान सेवाएं बंद होने से बढ़ेंगी छात्रों की मुश्किलें, MEA ढूंढ़ रहा उपाय

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 10 अप्रैल 2022। यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते जहां यूक्रेन में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, वहीं एक बार फिर भारतीय छात्रों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस बार परेशानी भारत-रूस के बीच सीधी विमान सेवाएं बंद होने […]

You May Like

राजधानी में फिर चाकूबाजी, दिनदहाड़े युवक का मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार....|....पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव....|....गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जन-आक्रोश यात्रा एक 'तमाशा'....|....सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच....|...."धरोहर" में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन....|...."कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प