पुरानी टीम के खिलाफ अकेले लड़े शिखर धवन, पंजाब-हैदराबाद के महंगे खिलाड़ियों का शर्मनाक प्रदर्शन

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 10 अप्रैल 2023। पंजाब किंग्स की टीम लगातार दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद में हार गई। उसकी जीत का क्रम सनराइजर्स हैदराबाद ने रोक दिया। दो मैचों में पूरी ताकत से खेलने वाले पंजाब के खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह जीतने के इरादे से मैदान पर उतरे ही नहीं है। खराब शॉट सिलेक्शन, सुस्त फील्डिंग और घटिया गेंदबाजी ने टीम की लुटिया डुबो दी।

पंजाब के बल्लेबाजों ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शर्मनाक प्रदर्शन किया। शिखर धवन की पारी ने उसे 143 रन तक पहुंचा दिया, नहीं तो टीम 100 रन के अंदर सिमट जाती। पंजाब के नौ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। धवन ने पारी की शुरुआत की और अंत तक टिके रहे। वह शतक से चूक गए। उन्होंने 66 गेंद पर नाबाद 99 रन बनाए। इस दौरान 12 चौके और पांच छक्के लगाए। धवन का स्ट्राइक रेट 150 का रहा।

हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं धवन
धवन के सीजन में तीन मैचों में 225 रन हो गए हैं। वह अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले खेल चुके हैं और उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है। उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ अकेले लड़ाई लड़ी।

मध्यक्रम ने किया सबसे ज्यादा निराश
पंजाब को सबसे ज्यादा निराश मध्यक्रम के बल्लेबाजों जितेश शर्मा, सैम करन और सिकंदर रजा ने किया। जितेश ने पिछले साल कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। इस कारण वह टीम इंडिया तक भी पहुंच गए थे। इस बार वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। जितेश चार रन ही बना सके। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें पंजाब ने 18.50 रुपये में खरीदा था। सैम करन अच्छी शुरुआत करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे और सिर्फ 22 रन ही बना सके। पिछले साल टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने वाले जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा पांच रन ही बना सके। तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान के बल्ले से चार रन ही निकल सके। शीर्ष क्रम में प्रभसिमरन खाता नहीं खोल सके तो डेब्यू करने वाले मैथ्यू शर्ट एक रन ही बना सके।

गेंदबाजी में सैम करन को नहीं मिली सफलता
सैम करन पंजाब के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। इस मैच में उन्होंने रन तो कम दिए, लेकिन विकेट नहीं ले सके। टीम को कम रन वाले मैच में विकेट की आवश्यकता थी। नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ और मोहित राठी ने भी निराश किया। सिर्फ अर्शदीप और राहुल चाहर विकेट ले पाए।

Leave a Reply

Next Post

प्रियांशु ने जोहांसन को हराकर ओरलियंस मास्टर्स के साथ पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 खिताब जीता

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 10 अप्रैल 2023। प्रियांशु राजावत ने जबरदस्त फॉर्म का परिचय देते हुए ओरलिआंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया। उन्होंने फाइनल में विश्व नंबर 49 डेनमार्क के मैग्नस जोहांसन को तीन गेमों के संघर्ष में 21-15, 19-21, 21-16 से पराजित किया। विश्व नंबर 58 प्रियांशु […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल