छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
क्राइस्टचर्च 21 जनवरी 2024। पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 में 42 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ पाकिस्तानी टीम ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। इफ्तिखार अहमद को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं, फिन एलेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले के लिए सैम अयूब को ड्रॉप कर हसीबुल्लाह खान को खिलाया गया। हालांकि, वह बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। पाकिस्तान को शून्य पर पहला झटका लगा। इसके बाद रिजवान ने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। बाबर 24 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान ने 16 गेंद में एक चौका और चार छक्के की मदद से 33 रन की छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। वहीं, रिजवान 38 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद नवाज एक रन, इफ्तिखार अहमद पांच रन, शाहिबजादा फरहान 14 गेंद में 19 रन, शाहीन अफरीदी एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अब्बास अफरीदी छह गेंद में 14 रन और उसामा मीर एक रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 92 रन पर सिमट गई। फिन एलेन 19 गेंद में 22 रन, रचिन रवींद्र एक रन, टिम साइफर्ट 19 रन, विल यंग 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन, कप्तान मिचेल सैंटनर चार रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी एक रन, ईश सोढ़ी एक रन और लोकी फर्ग्य्सून बिना खाता खोले आउट हुए। टिम साउदी चार रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने तीन विकेट लिए। कप्तान शाहीन और नवाज ने दो-दो विकेट लिए। जमान खान और मीर को एक-एक विकेट मिला।