रमन राज में बच्चियों को शराब परोसने की ट्रेनिंग की याद दिलाने पर भाजपा तिलमिला गयी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

कांग्रेस राज में बच्चियों को नीट, आईआईटी की मुफ्त कोचिंग मिल रही है

कांग्रेस सरकार ने 100 शराब दुकान बंद किया जिससे प्रदेश में सभी देशी शराब में 10 प्रतिशत, अंग्रेजी शराब की खपत में 15 प्रतिशत की कमी आई

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रायपुर 05 अक्टूबर 2023। मुख्यमंत्री द्वारा आईना दिखाने पर भाजपा तिलमिला गई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन राज में छत्तीसगढ़ में आदिवासी बच्चियों को शराब परोसने की ट्रेनिंग दी जाती थी। आज छत्तीसगढ़ के बच्चियों को नीट, आईआईटी की कोचिंग दी जा रही है। यह फर्क है भाजपा और कांग्रेस के राज में, कांग्रेस सरकार बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिये योजना बनाकर क्रियान्वयन कर रही। भाजपा बच्चियों को बार वाला बना रही थी। भाजपा को तो अपने कृत्य के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिये। उस समय भी कांग्रेस ने बच्चियों को शराब परोसने की ट्रेनिंग देने की आलोचना करते हुये विरोध किया था। कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में शराब की खपत में कमी आई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब का सरकारीकरण कर प्रदेश में शराब की खपत को बढ़ावा दिया। भाजपा सरकार का उद्देश्य शराब से राजस्व को बढ़ाकर ज्यादा मुनाफा कमाना था। रमन राज छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में गोवा के बाद पहले नंबर पर था, कांग्रेस सरकार के पांच सालों में प्रति व्यक्ति शराब की खपत में छत्तीसगढ़ 18वें नंबर पर आ गया है। राज्य में शराब की खपत कम करने कांग्रेस सरकार ने 100 से अधिक शराब दुकानों को बंद किया। आज छत्तीसगढ़ में 2018 की अपेक्षा अंग्रेजी शराब की खपत में 15 फीसदी और देशी शराब की खपत में 10 प्रतिशत की कमी आई है।

भाजपा से कांग्रेस के सवाल-

  • शराब का सरकारीकरण क्यों किया था? आखिर वह कौन से कारण थे जिसके चलते शराब बिक्री का व्यवसाय निजी हाथों से छीनकर सरकारी हाथों में लेना पड़ा?
  • रमन राज के 15 साल में प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी क्यों हुई थी? शराब की दुकाने ज्यादा खोलने के पीछे का आपका मकसद क्या था?
  • 2017 में यह बयान था कि भले चुनाव हार जाऊं लेकिन शराब बंदी लागू करूंगा, फिर क्यों शराब बंदी नहीं लागू किया था?
  • रमन सिंह के सरकार में होटल, बार में शराब परोसने के लिये बच्चियों, बेटियों को ट्रेनिंग क्यों दी जा रही थी? छत्तीसगढ़ की शराब नीति में बदलाव क्यों किया था? इससे किसको फायदा पहुंचा था?
  • क्या यह सच नहीं है कि रमन सिंह ही के शासनकाल में शराब से मिलने वाला राजस्व 400 करोड़ रूपए से बढ़ते-बढ़ते 5000 करोड़ के आसपास पहुंच गया था? शराब बिक्री की इस अप्रत्याशित वृद्धि की वजह क्या थी?
  • प्रदेश की जनता यह भी जानना चाहती है कि रमन सरकार में शराब बिक्री के सरकारीकरण होते ही बियर का एक विशेष ब्रांड ही हर दुकान में क्यों बिकता था और उस ब्रांड का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ क्या संबंध है?
  • 4400 करोड़ के शराब घोटाला के बारे में कोई जवाब क्यों नहीं देते?
  • एक ही अधिकारी को संविदा बढ़ाकर 9 साल तक शराब के कारोबार का जिम्मा क्यों देकर रखा था?
  • रमन मंत्रिमंडल की बैठक में भाजपा के मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा था शराब की कमीशन के हर साल मिलने वाला 1500 करोड़ किसके पास जायेगा? रमन सिंह जी बताईये यह 1500 करोड़ की रकम प्रतिवर्ष किसकी जेब में गयी?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को शराब मुक्त करने के लिये प्रतिबद्ध। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनजागरण और शराब की खपत को हतोत्साहित करने का परिणाम है कि जो छत्तीसगढ़ रमन राज में प्रति व्यक्ति शराब की खपत में गोवा के बाद पहले नंबर पर था वह अब 18वें नंबर पर है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि हम छत्तीसगढ़ में नोटबंदी के समान शराब बंदी नहीं लागू करेंगे ताकि इसके दुष्परिणाम सामने आये। इसके लिये जनजागरण चलाकर लोगों की शराब की लत छुड़वा कर शराब बंदी लागू की जायेगी ताकि 7 राज्यों से घिरे छत्तीसगढ़ में शराब बंदी एक अभिशाप के रूप में सामने न आये।

Leave a Reply

Next Post

रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन कांग्रेस नेताओं का भाषण

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 05 अक्टूबर 2023। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे भरोसे का सम्मेलन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे है। भरोसे की सम्मेलन की जगह भरोसे का अनुष्ठान सम्मेलन करे तो बहुत बढ़िया होगा। ये भरोसे का अनुष्ठान सम्मेलन […]

You May Like

भाजपा का किला नहीं ढहा पाई कांग्रेस, सुनील सोनी 46167 वोट से जीते....|....प्रिंस युवराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में रॉनी रॉड्रिग्स और एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने लगाए चार चांद....|....जीत के बाद महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीएम शिंदे बोले- ये ऐतिहासिक जीत....|....भीषण तूफान का खतरा, 11 राज्यों में भारी बारिश और ठंड में बढ़ोतरी का अलर्ट: IMD ने जारी किया ताजा अपडेट....|....'बंगाल की राजनीति के लिए कैंसर हैं हिंसा और भ्रष्टाचार', मुर्शिदाबाद की घटना पर राज्यपाल ने जताया गुस्सा....|....मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, क्या टूटेंगे पिछले सभी रिकॉर्ड?....|....'माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान में भारत के लिए अपार संभावनाएं', रक्षा शिखर सम्मेलन 2024 में बोले सोमनाथ....|....मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमले के सात आरोपी गिरफ्तार; सहमे मंत्री ने पुश्तैनी घर पर सुरक्षा बढ़ाई....|....वायनाड में प्रियंका दो लाख से ज्यादा वोटों से आगे; नांदेड़ में कांग्रेस-भाजपा में लड़ाई....|....पीएम मोदी को वैश्विक शांति पुरस्कार, अमेरिका में बने भारतीय-अमेरिकी अल्पसंख्यकों के संगठन ने किया एलान