छत्तीसगढ़ : कोरबा की कोयला खदान में हादसा, ट्रक पर गिरा कंटेनर, एक कर्मचारी की मौत

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोरबा 06 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक भूमिगत कोयला खदान में खड़े ट्रक पर ओवरहेड कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राधेश्याम (54) के रूप में हुई है, जो ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठा था। कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने पर ट्रक पूरी तरह से कुचल गया। एसईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सेंट्रल पीएसयू कोल इंडिया की अनुषंगी एसईसीएल की राजगामार खदान में दोपहर के करीब उस समय हुई जब एक बंकर से ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था।

कोयले को एक ऊपरी बंकर या कंटेनर, जो कि एक फनल के आकार की बड़ी लोहे की संरचना होती है, उसमें इकट्ठा किया जाता है, इसे कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से बाहर निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि कोयले को ले जाने के लिए बंकर के नीचे खड़े ट्रकों में उसे लादा जाता है। मंगलवार को भी घटना के समय हमेशा की तरह ट्रक में कोयला लादा जा रहा था। इस दौरान अचानक बंकर गिर गया और ट्रक के सामने वाले हिस्से पर जा गिरा। इससे राधेश्याम बंकर और उसके मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

अधिकारी ने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर मलबे को हटाया गया और शव को निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि एसईसीएल द्वारा घटना की आंतरिक जांच की जाएगी और खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), बिलासपुर मुख्यालय के अधिकारी भी स्वतंत्र जांच करेंगे। कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के तहत मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी। सामूहिक रूप से उनके परिजनों को लगभग 92 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिसमें ग्रेच्युटी और भविष्य निधि भी शामिल है। इस बीच, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने भी घटना की अलग से जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Next Post

एसएसपी के पास शिकायत करेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, कल रोहित को नहीं कर पाई थी गिरफ्तार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 06 जुलाई 2022। जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी का मामला नया मोड़ लो चुका है। बुधवार सुबह गाजियाबाद पुलिस की शिकायत करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस एसएसपी के पास जा रही है। उनका आरोप है कि गिरफ्तारी वारंट होने के बावजूद गाजियाबाद […]

You May Like

राजधानी में फिर चाकूबाजी, दिनदहाड़े युवक का मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार....|....पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव....|....गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जन-आक्रोश यात्रा एक 'तमाशा'....|....सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच....|...."धरोहर" में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन....|...."कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प