राहुल को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग, गावस्कर बोले- टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिले मौका

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 15 मार्च 2023। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम की है। वहीं, श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला जीतने के साथ ही इस फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था।  अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। लंदन के ओवल में होने वाले इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच एक वनडे सीरीज होगी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे, जबकि आईपीएल खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। कीवी टीम ने यह मैच जीतकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम करने का गौरव हासिल किया था। अब भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश इस बार फाइनल अपने नाम करने की होगी। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दोनों टीमें तय होने के बाद काफी चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम में अश्विन- जडेजा में से किसी एक को ही मौका दिया जाएगा। इसके अलावा विकेटकीपर को लेकर भी कई तरह की बातें हो रही हैं। 

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार होने के बाद लगभग एक साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया गया है, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में भरत की जगह ईशान किशन को मौका दिए जाने की बात हो रही है। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि लोकेश राहुल को विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए। 

गावस्कर ने 2021 में इंग्लैंड के दौरे के दौरान राहुल के प्रदर्शन पर जोर देते हुए कहा “आप केएल राहुल को एक विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं। अगर वह ओवल में नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करते हैं, तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी। क्योंकि, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शतक बनाया था। लॉर्ड्स में जब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी टीम चुनते हैं तो केएल राहुल को ध्यान में रखें।” 

लोकेश राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में उन्हें मौका मिला था और वह दोनों मौकों पर फेल हुए थे। इसके बाद उनसे टीम की उपकप्तानी छीनी गई और उन्हें टीम से भी बाहर कर दिय गया।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: महासमुंद में ईंट भट्ठे में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया दुख

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   महासमुंद 15 मार्च 2023। महासमुंद के गढ़फुलझर में मंगलवार रात ईंट भट्ठे के धुएं से 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है, उसका इलाज बसना सामुदायिक केंद्र में चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों की मौत पर […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए