पीएम मोदी ने यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, सीएम योगी सहित कई बड़े उद्योगपति मौजूद

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

लखनऊ 10 फरवरी 2023। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिनों तक चलने वाले इस वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का शुक्रवार को उद्घाटन किया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और दुनिया के कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए हैं. समिट के सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा संबोधित करेंगे। समिट के सत्र में ‘यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ विषय पर चर्चा होगी, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे. वहीं ‘टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश’ विषय को लेकर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि रहेंगे. शाम 4.30 से छह बजे तक एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी, जिसमें मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे. वहीं ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी।

सम्मेलन के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान शामिल होंगे. वहीं, ‘अफरमेटिव एक्शन पॉलिसीज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ’ विषय पर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार शामिल होंगे. ‘यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स’ पर होने वाले सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। ‘हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सेनारियो’ पर होने वाले सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शामिल होंगे. इसी तरह, ‘आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश- सर्विंग द वर्ल्ड’ पर संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे।

सम्मेलन के तीसरे दिन ‘यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया’ पर चर्चा होगी. सत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे. वहीं, ‘यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री’ सत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे. इसी तरह, ‘सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर’ संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे. ‘रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश’ सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे।

तीसरे दिन दोपहर दो बजे ‘चेंजिंग फाइनेंशियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी’ विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी. समापन समारोह वॉल्मीकि हॉल में शाम 4 से 5.15 बजे तक होगा. इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Next Post

मुकेश खन्ना, अनूप जलोटा ने फ़िल्म "मैं राजकपूर हो गया" का ट्रेलर किया लॉन्च

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 11 फरवरी 2023। शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना, पद्मश्री अनूप जलोटा, शाहबाज खान सहित कई ख़ास मेहमानों की उपस्थिति में मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी स्टारर फ़िल्म “मैं राजकपूर हो गया” का ट्रेलर लॉन्च किया गया। डांस, म्युज़िक और मस्ती भरे माहौल में ट्रेलर लॉन्च की पार्टी […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं