35 साल पुरानी शादी और सात बच्चे छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, अनाज बेचकर पैसे भी ले गई

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

छतरपुर 28 अप्रैल 2022। प्यार अंधा होता है, ऐसे ही एक अंधे प्यार का मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर सामने आया है। प्रेमी के प्यार में पागल 50 वर्षीय महिला अपने पति और 7 बच्चों को छोड़कर 20 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई। एसपी ऑफिस पहुंचे महिला के पति और 4 बच्चों ने ये दास्तां सुनाई।कलेक्ट्रेट और SP आफिस पहुंचे हरिमोहन सेन (उम्र 55 साल) ने बताया कि 35 साल पहले उनकी शादी संजू सेन से हुई थी, संजू की वर्तमान में उम्र 50 साल हैं। शादी से दोनों के सात बच्चे हैं। जिनमें दो तीन बेटियों की शादी हो चुकी हैं। वही दो बेटियां और दो बेटे माता-पिता के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर के घर चलाने में मदद करते हैं।

खेत में कटाई के दौरान बढ़ी नजदीकियां
बताया जा रहा है कि महिला हाल ही में वे सटई थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुरा पंचायत के चढेरनपुरवा में किसान के खेतों की कटाई करने गई थी, इसी दौरान उसकी पहचान 20 साल के महेश सेन से हुई। महिला कटाई खत्म करने के बाद उसी लड़के के साथ फरार हो गई। अपनी मां के फरार होने के बाद उसके बेटों ने महेश सेन के घर जाकर उसके परिजनों से पूछा तो महेश सेन की मां ने महिला के बेटों को खरी खोटी सुना के भगा दिया।

भागने से पहले बेचा अनाज
महिला के पति मनमोहन और बच्चों के अनुसार उन्होंने मेहनत कर खेतों में कटाई के दौरान साढ़े 3 बोरा गेहूं और आधा बोरा तिली मजदूरी में मिली थी और कुछ नगद रुपये भी थे, महिला ने भागने के पहले अनाज बेच दिया और घर में रखे नगद पैसे लेकर वह फरार हो गई। परिवार के सदस्य अब दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं।

एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचा परेशान पति
पत्नी के भागने के बाद पीड़ित पति मंगलवार को पत्नी के भागने और साथ भागने वाले युवक की शिकायत लेकर सटई थाना की पड़रिया चौकी पहुंच और शिकायती आवेदन दिया, चौकी में उसका आवेदन ले लिया गया लेकिन  रिसीविंग नहीं दी गई, जिसके बाद वह 25 अप्रैल को परिवार समेत छतरपुर SP ऑफिस आया, यहां भी पीड़ित क शिकयत आवेदन ले लिया गया लेकिन उसकी रिसीविंग नहीं दी गई।

पत्नी की तलाश में भटक रहा पति
पीड़ित पति ने बताया कि अब मैं मेरा परिवार,मेरे बच्चे पत्नी की तलाश में आंसू बहाते दर-दर भटक रहे हैं और शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि मेरी पत्नी को तलाश कर मुझे वापस दिलाया जाए और आरोपी महेश सेन को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि सनद रहे और आगे किसी और के साथ ऐसा न कर सके किसी का परिवार बर्बाद न हो। वहीं, मामले में डीएसपी शशांक जैन का कहना है कि जानकारी मिली है। अगर थाने या हमारे पास ऑफिस में शिकायती आवेदन आया होगा तो मामले की जांच कर विधि संवत कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Next Post

जापान में होगी क्वाड मीटिंग, मोदी-बाइडेन मिलेंगे; चीन की बढ़ सकती है टेंशन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 28 अप्रैल 2022। अमेरिकी राष्ट्रपति 20-24 मई के बीच दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही क्वाड सम्मेलन की घोषणा भी कर दी गई है। वाइट हाउस द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि टोक्यो में क्वाड ग्रुप […]

You May Like

कांग्रेस पार्टी आदिवासियों और दलितों-पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालकर अपने चहेते वोटबैंक को देना चाहती है: जगत प्रकाश नड्‌डा....|....लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में बम ब्लास्ट, बॉल समझ कर बम को उठाया हुआ विस्फोट, 1 बच्चे की मौत....|....वेस्टइंडीज को मिली आतंकी हमले की धमकी, सीडब्ल्यूआई ने दिया सुरक्षा का आश्वासन....|....छिंदवाड़ा के अमर शहीद बेटे का पहुंचा पार्थिव शरीर, सीएम यादव ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, शोक में डूबा इलाका....|....सीएम साय का कांग्रेस पर तंज, बोले- इनकी कथनी और करनी में अंतर; भाजपा की जीत पर बड़ा दावा....|....बेहरामपुर में पीएम मोदी की रैली, बीजद सरकार पर लगाए केंद्र से मिले पैसे हड़पने के आरोप....|....पुंछ हमले में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर का हाथ, तीन से चार आतंकियों ने की वारदात....|....रांची में कई जगहों पर ईडी का छापा, मंत्री के निजी सचिव के घरेलू सहायक के घर से 20 करोड़ नकद बरामद....|....आईसीसी ने घोषित किया कार्यक्रम, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, इस दिन होगी भिड़ंत....|....तीसरे चरण के मतदान के पूर्व दीपक बैज का दावा पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही