नौ देशों के 1500 कलाकार लेंगे हिस्सा, रायपुर में एक नवंबर से होगी शुरुआत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 23 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। राजधानी रायपुर के साइसं कॉलेज मैदान में होने वाले इस फेस्टिवल में इस बार भारत के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों सहित नौ देश के 1500 से ज्यादा कलाकार शामिल होंगे। फेस्टिवल के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के मंत्रियों और अफसरों को व्यक्ति रूप से भेजा जा रहा है। 

सभी नौ देश पहली बार फेस्टिवल में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ की ओर से जिन नौ देशों को आमंत्रण भेजा गया है, उनमें मोजांबिक, मंगोलिया, टोंगो, रशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और इजिप्ट के जनजातीय कलाकार शामिल है। यह सभी देश पहली बार रायपुर में होने वाले फेस्टिवल में शामिल होंगे। इन सभी विदेशी मेहमानों को छत्तीसगढ़ तक लाने-ले लजाने और उनकी मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन (आईसीसीआर) को सौंपी गई है। 

डांस फेस्टिवल इस बार दो थीम पर
इस बार आदिवासी नृत्य महोत्सव में दो थीम रखी गई है। पहली थीम है ‘फसल कटाई पर होने वाले आदिवासी नृत्य’ और दूसरी थीम है ‘आदिवासी परम्पराएं और रीति- रिवाज’। विजेताओं को  20 लाख रुपये के पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। प्रथम स्थान के लिए पांच लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए तीन लाख रुपये और तीसरा स्थान पाने वाली टीम को दो लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।

हमारा प्रयास दुनियाभर के आदिवासी समुदाय के विकास के लिए
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय कलाकारों के बीच उनकी कलाओं की साझेदारी होगी, बल्कि वे एक-दूसरे के खान-पान, रीति-रिवाज, शिल्प-शैली को भी देख-समझ सकेंगे। इन प्रयासों के लिए हमने नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल के रूप में एक परंपरा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में की है। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश और पूरी दुनिया के जन-जातीय समुदायों के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।  

Leave a Reply

Next Post

केबीसी 14 के सेट पर बिग बी के साथ हुआ हादसा, पैर की नस कटी, टांके लगे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 23 अक्टूबर 2022। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हाल ही में क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के सेट पर एक हादसे का शिकार हो गए। इसके चलते उनके पैर की नस कट गई। अमिताभ बच्चन के पैर में इसके चलते काफी चोट आई। बिग बी […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए