नोएडा के ट्विन टावर के बाद कोरबा में गिरी पावर प्लांट की चिमनी, बारूद लगाकर ढहाया गया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोरबा 15 अक्टूबर 2022। कर्ज में डूबे नोएडा के ट्विन टावर को गिराए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक चिमनी को ढहाया गया है। शुक्रवार को ध्वस्त की गई यह चिमनी एक पावर प्लांट प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। बिजली उत्पादन नहीं होने से प्लांट पर कर्ज बढ़ रहा था। इसके चलते बैंक प्रबंधन ने शुक्रवार को दिल्ली की एक एजेंसी से बारूद लगवा कर चिमनी को ध्वस्त करा दिया। चिमनी गिराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वंदना पावर की ओर से कोरबा में करीब 14 साल पहले 35-35 मेगावॉट की दो इकाईयों का निर्माण किया गया था। बिजली उत्पादन के लिए प्लांट को चार्ज भी कर लिया गया था, लेकिन खरीदार नहीं मिलने के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका। इसके चलते कंपनी पर कर्ज बढ़ता जा रहा था। इसके बाद इसे बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया था।

कुछ माह में ही उत्पादन ठप हो गया
दरअसल, प्राइवेट सेक्टर में बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए साल 2008 में रायपुर में वंदना ग्रुप की नींव रखी गई। इस कंपनी के लिए छुरी के ग्राम चुरीकला में 700 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी। यहां 1050 मेगावॉट क्षमता के पावर प्लांट स्थापित किए जाने की योजना थी। पहले चरण में एक ही इकाई 35 मेगावॉट की स्थापित हो पाई। अप्रैल 2021 में इस इकाई की शुरुआत भी हो गई, लेकिन कुछ माह बाद ही तकनीकी और वित्तीय दिक्कतों के चलते उत्पादन शुरू ही नहीं हो सका। 

बैंक ने नीलामी की, लेकिन खरीदार नहीं मिले
इसके चलते प्लांट को बंद करना पड़ा। इससे कंपनी पर कर्ज बढ़ता जा रहा था। हालात यह हो गई कि प्लांट को पंजाब नेशनल बैंक ने अधिगृहित कर लिया। परिसर के नजदीक वंदना पावर की 540- 540 मेगावॉट की दो और इकाइयों का भी निर्माण किया गया है। इन प्लांट में भी बिजली उत्पादन नहीं हो सका। दोनों प्लांट पर करीब आठ हजार करोड़ रुपए का कर्ज बकाया होने की बात कही जा रही है। बैंक ने प्लांट को बेचने के लिए नीलामी प्रक्रिया भी शुरू की, लेकिन कोई खरीदार ही सामने नहीं आया।

Leave a Reply

Next Post

उत्तर प्रदेश में सांड-नीलगाय के हमले से मौत होने पर पीड़ित परिवार को मिलेगा 4 लाख रुपये का मुआवजा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 15 अक्टूबर 2022। राजस्व विभाग ने केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित आपदा राहत की नई सहायता राशि को प्रदेश में लागू करने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के तहत आपदा में किसी व्यक्ति के 40 से 60 प्रतिशत तक अपंग होने पर […]

You May Like

डॉ यामिनी मल्होत्रा ने अमृता फडणवीस से 'पावरफुल वुमन आइकॉनिक फैशन दिवा अवार्ड' प्राप्त कर महिलाओं को समर्पित किया....|....प्रदेश सरकार का बजट आत्मनिर्भर, ये सशक्त मध्य प्रदेश की दिशा में मील का पत्थर, बोले दिलीप पांडे....|....छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मिली मंजूरी....|....सुरक्षाबलों को फिर मिली कामयाबी, एक लाख रुपये के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार....|....जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा... ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत....|....धार में सड़क हादसे में सात की मौत, गलत दिशा में आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर....|....कांग्रेस का किला ध्वस्त, और मजबूत हुआ भाजपा का गढ़, जाट संग इस बिरादरी ने बनाई 'हाथ' से दूरी....|....'गढ़चिरौली में खनन गतिविधियों और वनों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाएं', शरद पवार ने की अपील....|....सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर....|....जानवरों और प्रकृति से प्रेम करने का सन्देश देती है फिल्म द सिक्रेट ऑफ देवकाली