कोयला सचिव अमृत लाल मीणा छत्तीसगढ़ प्रवास पर

शेयर करे

मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन एवं रेलवे महाप्रबंधक के साथ ली बैठक

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर/बिलासपुर 19 मई 2023। सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार अमृत लाल मीणा अपने एसईसीएल प्रवास के दौरान दिनांक 18.05.2023 को रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार अमिताभ जैन के साथ बैठक की। बैठक में एसईसीएल की खनन परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों सहित खदानों के बेहतर संचालन के लिए राज्य सरकार के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती विस्मिता तेज एवं सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एसईसीएल के संचालन से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से पर्यावरण मंजूरी, वन मंजूरी, भूमि अधिग्रहण, परियोजनाओं के विस्तार में राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग आदि शामिलरहे। विशेष रूप से एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं जैसे गेवरा और कुसमुंडा को लेकर उपरोक्त विषयों परचर्चा हुई। बैठक में कोयला सचिव ने राज्य सरकार के आपसी समन्वय एवं सहयोग से परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर बल दिया।

गौरतलब है कि एसईसीएल की गेवरा मेगा परियोजना हाल ही में 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन हासिल करने वाली देश की पहली खदान बन गई है। वर्तमान में इसे 70 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने के लिए विस्तारित और विकसित किया जा रहा है। ऐसा होने पर यह एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान बन जाएगी।इसे संदर्भ में हुए यह बैठक काफी अहम थी क्योंकि खदान की विस्तार योजनाओं में शीघ्र भूमि अधिग्रहण केसाथ-साथ पर्यावरण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन जैसे अन्य प्रमुख पहलुओं के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वयएवं सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। बैठक में एसईसीएल के शीर्ष प्रबंधन सेनिदेशक तकनीकी (संचालन) एस के पालऔर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस एन कापरीसहित छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोयला सचिव ने एसईसीएल मुख्यालय में रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

कोयला सचिव अमृत लाल मीना अपने प्रवास के अगले चरण में एसईसीएल मुख्यालय सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के साथ पहुंचे, जहाँ पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत निदेशक तकनीकी (संचालन) एस के पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन,निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस एन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या ने किया, उपरान्त कोयला सचिव महोदय को गार्ड ऑफ़ आनर एसईसीएल की सुरक्षा टुकड़ी दवारा दी गई।तत्पश्चात कोयला सचिव दवारा एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन सीएमडी सभाकक्ष में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आलोक कुमार के साथएसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेमसागर मिश्रा की उपस्थिति में बैठक की। बैठक में एसईसीएल के कोयला डिस्पैच, रेलवे रैकों की उपलब्धता,एसईसीएल की रेल परियोजनाओं आदि से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही बैठक में घरघोड़ा, कोरीछपार, धरमजयगढ़, छाल एवंबरौद साईडिंग के लिए रेलवे रैक, बिलासपुर-उरगा राष्ट्रीय राजमार्ग, धरमजयगढ़-उरगा कोयला परियोजना,आदि से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से महाप्रबंधक के सचिवश्री हिमांशु जैन, मण्डल रेल प्रबन्धकश्री प्रवीण पांडे,प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकश्री एन श्रीकुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधकडॉ पीके त्रिपाठी, सीएफ़टीएम एस अब्दुलरहमानउपस्थित रहे। वहीं एसईसीएल से निदेशक तकनीकी (संचालन) एस के पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस एन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, विभीन्न विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

बी मीणा के करकमलों से दिव्यांगो को ट्राईसाइकल व व्हील चेयर का वितरण

शेयर करेश्रद्धा महिला मंडल के सदस्यों की रही गरिमामयी उपस्थिति छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बिलासपुर 19 मई 2023। एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित वसंत क्लब में 18 मई 2023 को श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावधान में ट्राईसाइकिल व व्हील चेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बी. […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार