गहलोत गुट के विधायकों का आलाकमान के फैसले की अवज्ञा करना ‘दुर्भाग्यपूर्ण‘- टीएस सिंहदेव

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 29 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने 28 सितंबर बुधवार को राजस्थान में चल रहे घमासान पर अपनी बात रखी। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट के विधायकों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि गहलोत गुट के विधायकों का पार्टी आलाकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों की अवज्ञा करना ‘अनुचित‘ और ‘दुर्भाग्यपूर्ण‘ है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता विधायकों को कैसे नियंत्रित नहीं कर पाए और ऐसी स्थिति बन गई। सिंह देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से राजस्थान में कुछ मंत्रियों और विधायकों ने अनुशासन की सीमा को पार किया, वह अनुचित था।

अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही लेता है
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि मीडिया के सामने बोलने के बजाए उन्हें अपनी राय विधायक दल की बैठक में रखना था। कांग्रेस की यह परंपरा रही है कि किसी भी मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही लेता है। हमने देखा है कि प्रत्येक विधायक की राय स्वतंत्र रूप से (पार्टी पर्यवेक्षकों द्वारा) मांगी जाती है, लेकिन वे (विधायक) इस प्रक्रिया को खत्म करना चाहते थे और समूह में मिलना चाहते थे जो पार्टी की पारदर्शी और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने गहलोत को लेकर कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनकी मौजूदगी में राजस्थान में ऐसा संकट कैसे पैदा हो गया।

स्थिति कैसे नियंत्रण से बाहर हो गई?
सिंह देव ने कहा कि मैं इस बात से हैरान था कि गहलोत जैसे नेता के होने के बावजूद ऐसी स्थिति सामने आई। यह (उन्हें अनुशासन में रखना) उनकी जवाबदेही थी। वह पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर रहे थे, फिर (राजस्थान में) स्थिति कैसे नियंत्रण से बाहर हो गई? कैसे 92 विधायक अपना इस्तीफा लेकर विधानसभा अध्यक्ष के निवास पहुंच गए और उन्होंने पार्टी पर्यवेक्षकों के सामने जाने से इनकार कर दिया। यह दुखद, आश्चर्यजनक और अस्वीकार्य है।

Leave a Reply

Next Post

बीजापुर में एरिया डोमिनेशन के दौरान आईइडी ब्लास्ट की चपेट में सीआरपीएफ जवान शहीद

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 29 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार देर शाम आईइडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एक जवान शहीद हो गया। जवान अपने साथियों के साथ एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। लौटने के दौरान नक्सलियों के बिछाई आईइडी की चपेट में आ गए। इसमें […]

You May Like

करोड़ों रुपए फर्जी भुगतान के बाद भी खंडहर में तब्दील हो रहे गोदाम....|....आकर्षक एथनिक परिधान से मदहोश करती मधुरिमा तुली....|....मायावती ने शहरों के नाम बदलने की प्रवृत्ति को बताया संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति....|....किरेन रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष पर बोला हमला....|....चार पैसे कमाने मजदूर गए थे शहर, एक हादसे ने लील ली जिंदगियां, खातेगांव में एक साथ उठेगी 10 अर्थियां....|....सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल हुए, दो दिन छुट्टी का एलान....|....महादेव एप घोटाले में बघेल को अब सीबीआई ने बनाया आरोपी, कहा- लाभार्थियों में थे शामिल....|....लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बिल: यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अखिलेश यादव बोले- हमें मंजूर नहीं....|....वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान, जेपीसी प्रमुख बोले- मुस्लिमों को बस वोट बैंक समझता है विपक्ष....|....'दंगाई, कसाई, राष्ट्रवाद...' सिर्फ शब्द नहीं, ये चुनावी शंखनाद; यूपी का भविष्य अब इस विचारधारा से होगा तय!