कॉमेडी किंग के निधन से गमगीन हुआ देश, सोशल मीडिया पर सेलेब्स और राजनेता दे रहे श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 21 सितंबर 2022। कॉमेडी की दुनिया के सबसे चर्चित कॉमेडियन्स में से एक राजू श्रीवास्तव आज यानी 21 सितंबर 2022 को 41 दिन से चल रही जंग हार गए। आज सुबह कॉमेडियन का दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव ने 10 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हर तरफ बस गम का माहौल है। एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ श्रीवास्तव भाजपा के नेता भी थे। ऐसे में देश के बड़े-बड़े राजनेता और सेलेब्स उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं। 

नरेंद्र मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा। अपने ट्विटर हैंडल पर राजू के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए हैं, लेकिन वह वर्षों तक अपने काम की बदौलत अनगिनत हजारों-लाखों लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति!

अरविंद केजरीवाल
देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने ट्विटप हैंडल पर राजू के निधन को एक दुखद घटना बताते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। अरविंद केजरीवाल लिखते हैं, ‘मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

संबित पात्रा
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन को एक अत्यंत पीड़ादायक समाचार बताया। संबित पात्रा ने लिखा, ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के दुःखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। हास्य जगत के लिए उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’

राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मशहूर कॉमेडियन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजनाथ सिंह कहा की राजू के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है। राजनाथ सिंह लिखते हैं, ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!’

रविशंकर प्रसाद
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज राजनेता रविशंकर प्रसाद ने राजू श्रीवास्तव  के निधन पर गहरा दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। रविशंकर प्रसाद ने कॉमेडियन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। रविशंकर प्रसाद ने लिखा, ‘मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें।

अरुण गोविल
टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाकर पूरे देश में राम के नाम से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल भी कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के जाने पर गमगीन हो गए। अरुण गोविल ने राजू को अपना मित्र बाताते हुए उनके परिवार के लिए संवेदा जताई। वह लिखते हैं, ‘एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें। ॐ शांति।

अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति।

शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘अपनी कला से हास्य को नया रंग देने प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गये कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गये।’

Leave a Reply

Next Post

सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे गहलोत, बोले- पार्टी ने अध्यक्ष बनाना चाहा तो मना नहीं कर पाऊंगा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 21 सितंबर 2022। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद की दौड़ में उनका नाम सबसे आगे है। उन्होंने खुद मीडिया […]

You May Like

छत्तीसगढ़ और ओडिशा का संबंध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रूप से अटूट है : सीएम विष्णुदेव साय....|....अमित शाह का बयान: नक्सलवाद से प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 हुई....|....हाथी का आतंक: खेत में मवेशी बांधने गए दंपती पर हाथियों ने किया हमला, महिला का उखाड़ा हाथ, पति भी घायल…....|....हत्या या आत्महत्या: 6 दिन बाद लापता व्यवसायी की मिली लाश, पुल के ऊपर मिले जूते-बाइक; परिवार बोले- हो नहीं सकता....|....एक तिथि एक त्योहार का नियम पूरे यूपी में होगा लागू, सीएम के निर्देश पर काशी विद्वत परिषद ने तैयार की रूपरेखा....|....बंगाल के 24 परगना में गैस सिलेंडर विस्फोट; आठ की मौत, चार बच्चे भी शामिल....|....झारखंड के साहिबगंज में हादसा; दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत दो की मौत....|....मोदी झूठ बोल कर गये नक्सलवाद की पोषक तो भाजपा की नीतियां है - कांग्रेस....|....नवरात्र के दौरान शराब सस्ती कर 67 नई दुकान खोल कर शराब की नदियां बहाने जा रही साय सरकार....|....पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम साय ने की घोषणा