दिनेश कार्तिक की बात सच साबित करना चाहते हैं बाबर आजम, तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने पर दिया बयान

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 03 जून 2022। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वो वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनना चाहते हैं। बाबर से पहले दिनेश कार्तिक ने आईसीसी रिव्यू में यह बात कही थी। कार्तिक ने बाबर पर भरोसा जताते हुए कहा था कि वो आईसीसी रैंकिग में तीनो फॉर्मेट में नंबर एक स्थान हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। इस पर बाबर ने कहा है कि हर बल्लेबाज का यही सपना होता है कि वो तीनों फॉर्मेट में नंबर एक खिलाड़ी बने, लेकिन यह आसान नहीं है। इसके लिए उन्हें लगातार ध्यान लगाना होगा और निंरतरता के साथ रन बनाने होंगे। 

बाबर आजम मौजूदा समय में वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं, लेकिन टेस्ट में वो चार बल्लेबाजों से पीछे हैं। तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बनने के लिए बाबर को टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट को पीछे छोड़ना होगा। 

तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने के लिए फिटनेस जरूरी
बाबर आजम ने कहा “एक खिलाड़ी के रूप में तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनना सपना है। इसके लिए आपको ध्यान लगाना होता है और लगातार कड़ी मेहनत करनी होती है। यह ऐसा नहीं है कि आप एक या दो फॉर्मेट में नंबर एक हैं। आपको आसानी से रन बनाने होते हैं। अगर आपको तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनना है तो आपको फिट रहना होता है और हमेशा मैदान पर रहना जरूरी है। लगातार मैच होते हैं और आराम का समय कम है। ऐसे में आपको थोड़ा ज्यादा फिट रहना पड़ता है।”

बाबर ने आगे कहा कि वो इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। सीमित ओवर के खेल में सब अच्छा हो रहा है और उम्मीद है कि टेस्ट में भी मैं अच्छा कर पाऊंगा। बाबर आजम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज से पहले यह बात कर रहे थे। 

कोरोना की वजह से स्थगित हुई थी सीरीज
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज पिछले साल दिसंबर के महीने में होने वाली थी, लेकिन टी20 सीरीज के बाद विंडीज की टीम में कोरोना के कई मामले आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इस सीरीज के तीन मैच आठ, 10 और 12 जून को खेले जाएंगे। पिछले साल हुई टी20 सीरीज पाकिस्तान ने 3-0 के अंतर से अपने नाम की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भी पाकिस्तान ने 2-1 के अंतर से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस सीरीज में उन्होंन दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था। सीरीज में उनका औसत 142.5 और स्ट्राइक रेट 116.8 का रहा था। 

वेस्टइंडीज के साथ सीरीज को लेकर बाबर ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मानसिकता के साथ उतरे थे कि उन्हें अच्छा खेल दिखाना है और मैच में दबदबा बनाना है। इसी मानसिकता के साथ उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी, लेकिन ऐसा नहीं कि पाकिस्तान वेस्टइंडीज को कमतर आंक रहा है। 

2023 विश्व कप के लिहाज से अहम है सीरीज
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के लिए यह वनडे सीरीज 2023 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम है। 2023 विश्व कप में शुरुआती आठ टीमें सीधे जगह बनाएंगी। वहीं, बाकी टीमों को पहला राउंड खेलकर टूर्नामेंट में जगह बनानी होगी। मौजूदा समय में सुपर लीग रैंकिंग में वेस्टइंडीज छठे और पाकिस्तान दसवें स्थान पर है।  

Leave a Reply

Next Post

ENG vs NZ: कप्तानी में दिखा बेन स्टोक्स का जलवा, स्लिप में लगा दिए छह फील्डर, न्यूजीलैंड को 132 रन पर समेटा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लंदन 03 जून 2022। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी का जलवा देखने को मिला। जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद स्टोक्स को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और पहले मैच में ही उन्होंने आक्रामक […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए