दुनिया के नंबर-एक टी20 ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या, विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 03 जून 2024। आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान और स्टार हार्दिक पांड्या दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। ताजा रैंकिंग में वह श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक बन गए हैं। हार्दिक दो पायदान चढ़कर श्रीलंकाई स्टार वानिंदु हसरंगा की बराबरी की। हार्दिक को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। फाइनल में हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। हार्दिक का टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से प्रदर्शन अच्छा रहा और वह टी20 में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

हार्दिक पांड्या ने लोअर ऑर्डर में बल्ले से प्रभावशाली कैमियो निभाया और गेंद से भी शानदार सफलता हासिल की। जब टीम को उनकी जरूरत थी तब उन्होंने चुनौती स्वीकार की और विकेट निकाले। उन्होंने 150 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए। हालांकि, उनका सबसे शानदार प्रदर्शन फाइनल में आया जब उन्होंने लगभग दक्षिण अफ्रीका को मैच जिता चुके क्लासेन को 17वें ओवर में पवेलियन भेजा।। इसके बाद हार्दिक ने अंतिम ओवर फेंका और 16 रनों का बचाव करते हुए भारत को टी20 विश्व कप खिताब जीतने में मदद की।

टी20 आलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष 10 में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। इनमें मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन को एक स्थान का फायदा हुआ। मोहम्मद नबी चार पायदान के नुकसान के साथ शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। पुरुषों की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में, एनरिक नॉर्त्जे 675 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष रैंकिंग वाले आदिल राशिद के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपने 15 विकेट और 4.18 की शानदार इकोनॉमी के लिए टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता, 12 स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष-10 में एंट्री पाने के करीब पहुंच चुके हैं। यह साल 2020 के बाद से उनकी सर्वोच्च रैंकिंग है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं

कुलदीप यादव गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं, जो तीन पायदान के फायदे से संयुक्त आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, जो टी 20 विश्व कप में विकेट चार्ट में शीर्ष पर पहुंचने के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि तबरेज शम्सी पांच पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 15 में पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में बहुत ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम के रूप में एक मामूली बदलाव हुआ है। उन्हें खराब विश्व कप अभियान के कारण दो अंकों का नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Next Post

शोथीम प्रोडक्शन द्वारा बेंगलुरु में फैशन रनवे ऑफ इंडिया 2024 के पहले सीजन का आयोजन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   बेंगलुरु/मुंबई 04 जुलाई 2024। फैशन रनवे ऑफ इंडिया 2024 का आयोजन फॉर्च्यून पार्क जेपी सेलेस्टियल होटल, आईटीसी ग्रुप, बेंगलुरु कर्नाटक में किया गया। रनवे के क्यूरेटर संजीव कुमार शोथीम प्रोडक्शन थे जबकि सहयोगी पार्टनर ब्लैक पर्ल क्लोथिंग ब्रांड और भारत रेट्रो म्यूजिकल ग्रुप, बेंगलुरु थे। ब्लैक […]

You May Like

हाथरस हादसे में 121 की मौत, पीड़ित ने बाबा को बताया निर्दोष, कहा- पत्नी को कुछ भी हो, हम सत्संग में जाना बंद नहीं करेंगे....|....अयोध्या में 844 करोड़ की लागत से बना रामपथ पहली बारिश में धंसा, सड़कों पर आ गए गड्डे; निर्माण कार्य पर उठे सवाल....|...."झारखंड के विकास की स्टेयरिंग अब उनके हाथ में हैं", शपथ लेने के बाद बोले हेमंत सोरेन....|....बाइक चोरी होने के बाद आ रहा ट्रैफिक नियम तोड़ने का चालान, सीएम साय ने दिए राहत दिलाने के निर्देश....|....ऑनलाइन महादेव सट्टा एप पैनल संचालक की हुई मौत, पुलिस की छापेमारी के दौरान बिल्डिंग से लगा दी थी छलांग....|....‘सेना को राजनीति में न घसीटें’, पूर्व वायुसेना प्रमुख का राहुल गांधी पर वार, कहा- देश से माफी मांगें....|....ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की रवानगी से पहले पीएम मोदी ने की खास मुलाकात, दिया विजय-मंत्र....|....जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसा: कुएं में शख्स को निकालने उतरे चार लोगों की मौत, गैस रिसाव से गई पांच की जान....|....भाजपा के द्वारा जारी किया गया पोस्टर उसकी झुंझलाहट को बताता है-कांग्रेस....|....मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनदर्शन भाजपा के कुशासन का आईना - कांग्रेस