छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
गांधीनगर 01 अप्रैल 2021। गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से गुजरात में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा यात्रियों का हेल्थ स्क्रीनिंग भी की जा रही है। इस संदर्भ मं स्टांडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम घोषित कर दी गई है। इसलिए अब यात्रियों को हवाई मार्ग, रेल मार्ग तथा बस के जरिए गुजरात प्रवेश करने से पहले गाइडलाइन का ध्यान रखना जरूरी हो गया है।
इससे पहले प्रदेश सरकार ने यह नियम केवल पड़ोसी महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए बनाया था, जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना में कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर बढ़ रही है। यह भी देखा गया है कि यात्रा करने वालों के संक्रमित होने की आशंका अधिक है। विभाग ने कहा कि इसलिए गुजरात में दाखिल होने वालों को यहां आने से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच कराना और संक्रमण मुक्त होने की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
पिछले 24 घंटे में 2360 नए केस दर्ज
गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। पिछले तीन से आंशिक रूप से घट रहे कोरोना के केस ने मंगलवार को सर्वाधिक नए केस का रिकॉर्ड बनाया। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2360 नए केस दर्ज हुए। गनीमत रही कि प्रदेश में पहली बार 2004 मरीज ठीक भी हुए। सर्वाधिक केस सूरत में अाए, जहां 744 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दूसरे नंबर पर अहमदाबाद रहा, जहां 620 नए केस दर्ज हुए। अहमदाबाद और सूरत में 3-3 और खेड़ा, महिसागर, वडोदरा में 1-1 समेत 9 लोगों की कोरोना से मौत हाे गई।