धान खरीदी केंद्र बदलने पर पूर्व सरपंच के परिवार का हुक्कापानी बंद, सरकार के फैसले पर जताई थी सहमति

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जांजगीर 09 दिसम्बर 2021 । छत्तीसगढ़ के जांजगीर में धान खरीदी केंद्र शिफ्ट करने के सरकारी फैसले पर सहमति जताना गांव के पूर्व सरपंच को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने उनके परिवार का हुक्कापानी बंद कर सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर राष्ट्रपति तक की है। पूर्व सरपंच अभी सहकारी समिति के संचालक मंडल के सदस्य हैं। पूरा मामला जिले के डभरा तहसील के फरसवानी गांव का है। दरअसल, धान खरीदी केंद्र पहले फरसवानी गांव में था। इसके अंतर्गत तीन गांव गोबरा, चुरतेला और फरसवानी आते हैं। जगह की समस्या के चलते प्रशासन की ओर से खरीदी केंद्र को गोबरा शिफ्ट किए जाने का निर्णय लिया गया। तीनों गांवों की सार्वजनिक बैठक भी बुलाई गई। सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई, लेकिन फरसवानी गांव इसके विरोध में था, लेकिन प्रशासन के इस फैसले का समर्थन गांव के पूर्व सरपंच बाबू लाल ने कर दिया।

दो दिन पहले ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम
पूर्व सरपंच के इस समर्थन पर ग्रामीण भड़क गए। दो दिन पहले ग्रामीणों ने रास्ता बंद कर प्रदर्शन किया। इसके बाद सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी अश्विनी पांडेय ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा सहकारी समिति संचालक मंडल के सदस्य और पूर्व सरपंच बाबू लाल पर निकला। आरोप है कि पंचायत बुलाकर बाबू लाल के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर हुक्कापानी बंद करने का निर्णय हो गया।

सामाजिक बहिष्कार कर ग्रामीणों ने फूंका पुतला
पूर्व सरपंच बाबू लाल चंद्रा ने बताया कि उन्होंने 5 दिसंबर को स्थानीय स्तर पर SDM, कलेक्टर के अलावा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को अपनी पीड़ा पत्र के माध्यम से बताई है। बताया कि 3 दिसंबर को तहसीलदार, ग्रामीणों और खरीदी से संबंधित लोगों की मौजूदगी में धान खरीदी केंद्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। इसकी विडियोग्राफी भी कराई गई। अब पूरा गांव और समाज इस निर्णय के लिए उन्हें दोषी बता रहा है। अगले दिन ही उनके परिवार का हुक्कापानी बंदकर पुतला दहन किया गया।

इसलिए नई जगह खरीदी केंद्र बनाने का लिया गया निर्णय

फरसवानी से गोबरा गांव महज डेढ़ किलोमीटर दूर है। वहीं चुरतेला गांव से भी सुगम है।गोबरा गांव में बड़ा मैदान और खरीदी केंद्र के लिए सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Next Post

हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों का पार्थिव शरीर शाम तक पहुंचेगा दिल्ली, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ समेत ये लोग देंगे श्रद्धांजलि

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 09 दिसम्बर 2021 । तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया है कि सभी 13 शवों को भारतीय वायुसेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए