IND vs WI: तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे विराट और पंत, बीसीसीआई ने बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

कोलकाता 19 फरवरी 2022। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है। विराट के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी 10 दिन का आराम दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। विराट भारत के अफ्रीका दौरे से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के बाद वे तीन वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैच में भी विराट टीम इंडिया में शामिल रहे हैं।  पिछले ढाई महीने में कोहली कुल मिलाकर दो टेस्ट, छह वनडे और दो टी-20 मैच खेल चुके हैं। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। विराट के बाहर जाने पर श्रेयस अय्यर को तीसरे टी-20 मैच में मौका मिल सकता है। वहीं पंत ने पिछले ढाई महीने में तीन टेस्ट, छह वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। दूसरे टी-20 मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया था। इन दोनों के जाने से भारत की बल्लेबाजी कमजोर होगी, क्योंकि ईशान किशन रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। 

तीसरे टी-20 से पहले घर पहुंचे विराट
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार विराट कोहली तीसरे टी-20 मैच से पहले अपने घर पहुंच चुके हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। यह सीरीज 24 फरवरी को लखनऊ में शुरू होगी। वहीं टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड शानदार है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया “हां, विराट शनिवार की सुबह अपने घर निकल चुके हैं, क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। बीसीसीआई ने यह तय किया है कि तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा ताकि वे मानसिक रूप से फिट रह सकें। साथ ही वर्कलोड भी ज्यादा न हो।”

मोहाली में अपना सौवां टेस्ट खेल सकते हैं विराट
10 दिन के ब्रेक के बाद विराट श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चार मार्च से मोहाली के मैदान में खेला जाएगा। यह विराट के करियर का सौवां टेस्ट मैच होगा। विराट ने अब तक 99 टेस्ट मैच में 50.39 के औसत से 7962 रन बनाए हैं। इसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली टेस्ट में सात दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 254 रन है। 

Leave a Reply

Next Post

Punjab Polls: CM चन्नी-मूसेवाला शाम 6 बजे बाद भी करते रहे प्रचार, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   चंडीगढ़ 19 फरवरी 2022। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह (सिद्धू मूसेवाला) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ है। दोनों मानसा में शुक्रवार शाम छह बजे प्रचार की समय सीमा के बाद भी प्रचार करते पाए […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए