दंतेवाड़ा जिले में आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, चार को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

दंतेवाड़ा 03 सितम्बर 2023। दंतेवाड़ा जिले में गोलीबारी और विस्फोट जैसे मामलों में शामिल रहे आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों में तीन महिलाओं समेत आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा चार अन्य नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है।  दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले आपुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि उनमें से, मारजुम पंचायत मिलिशिया कमांडर मंगदु कुहदामी (43) और महिला कैडर- कुमारी लखमे जोकि टेटम पंचायत में क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (नक्सलियों का एक फ्रंटल विंग) का नेतृत्व कर रही थीं। प्रत्येक के सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि आठों नक्सली कटेकल्याण इलाके में सक्रिय थे। इस आत्मसमर्पण के साथ, जून 2020 में जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘लोन वर्राटू’ (अपने घर/गांव वापस लौटें) अभियान के तहत अब तक 639 नक्सलीयों ने हिंसा छोड़ दी थी। उन सभी नक्सलीयों में से 163 के ऊपर इनाम था।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि एक अन्य घटना में, राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को एक तलाशी अभियान ली। इस अभियान के दौरान अरनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडेरस गांव के पास एक जंगल में चार नक्सलियों को पकड़ा गया। पोटाली, काकाडी और गोंडेरास गांवों में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। गश्ती दल को देखते ही चारों नक्सलियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पीछा करने पर उन्हें पकड़ लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए चार नक्सलियों के नाम रवा मुका (25), मुका कलमू (23), हिडमा रावा (32) और माडवी भीमा (30) हैं। यह सभी पिछले साल अरनपुर इलाके में सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए गोलीबारी करने और विस्फोट करने की घटना में कथित तौर पर शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर संभाग के लिए भाजपा की तैयारी: कमजोर सीटों पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का फोकस, कहा- जल्द आएगी दूसरी लिस्ट, नए चेहरे दिख सकते हैं

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बिलासपुर 03 सितम्बर 2023। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बिलासपुर संभाग के 25 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और नेताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार सीटों पर मंथन किया और हार-जीत के कारणों की समीक्षा की। इसमें जातीय समीकरण से लेकर हर […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार