जून-जुलाई की बजाय पहली बार नवंबर-दिसंबर में टूर्नामेंट होगा, पहला मैच 60 हजार दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में

शेयर करे

कतर में होने वाला वर्ल्ड कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक होगा

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने बुधवार को 2022 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। कतर में होने वाला वर्ल्ड कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होगा। पहला मैच 60 हजार दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में होगा। पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। अभी तक जून-जुलाई में होता था।

फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी फीफा के अनुसार, ग्रुप स्टेज में हर दिन चार मुकाबले होंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे, शाम 6.30 बजे, रात 9.30 बजे और रात 12.30 बजे खेले जाएंगे। प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले रात 8.30 और 12.30 बजे होंगे जबकि सेमीफाइनल मैच रात 12.30 से होंगे।

लुसैल के आइकॉनिक स्टेडियम की दर्शक क्षमता 80 हजार

टूर्नामेंट में लुसैल शहर का आइकॉनिक स्टेडियम दर्शक क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां एक साथ 80 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह, ग्रुप मैच, राउंड-16 के मैच, क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल का कोई एक मैच और फाइनल मुकाबला यहीं खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 8 स्टेडियम में होंगे।

नामदर्शक क्षमता
अल बायत स्टेडियम60 हजार
अल जानुब स्टेडियम40 हजार
अल रयान स्टेडियम40 हजार
अल थुमामा स्टेडियम40 हजार
एजुकेशन सिटी स्टेडियम40 हजार
खलीफा स्टेडियम40 हजार
लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम80 हजार
रस अबु अबुद स्टेडियम40 हजार

फाइनल लुसैल स्टेडियम में होगा

तीसरे स्थान के लिए मुकाबला 17 दिसंबर को दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जबकि फाइनल 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा। ये दोनों मैच रात 8.30 से होंगे। यह मिडिल ईस्ट में होने वाला पहला वर्ल्ड कप होगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल होंगी। फ्रांस 2018 में क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड चैम्पियन बना था।

Leave a Reply

Next Post

रोजाना एक सेब खाने के फायदे डायबिटीज से रखेगा दूर, खाने में फल और सब्जियां बढ़ाने से 50 फीसदी तक बीमारी का खतरा घट जाता है

शेयर करेब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिसर्च में शोधकर्ताओं ने कहा- अपनी डाइट में रोजाना एक सेब और सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं ब्लड में विटामिन-सी और कैरोटिनॉयड्स मिलने पर बीमारी का खतरा काफी हद तक घट जाता है अंग्रेजी में एक कहावत है ‘एन एप्पल ए डे कीप द डॉक्टर […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं