कतर में होने वाला वर्ल्ड कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक होगा
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने बुधवार को 2022 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। कतर में होने वाला वर्ल्ड कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होगा। पहला मैच 60 हजार दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में होगा। पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। अभी तक जून-जुलाई में होता था।
फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी फीफा के अनुसार, ग्रुप स्टेज में हर दिन चार मुकाबले होंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे, शाम 6.30 बजे, रात 9.30 बजे और रात 12.30 बजे खेले जाएंगे। प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले रात 8.30 और 12.30 बजे होंगे जबकि सेमीफाइनल मैच रात 12.30 से होंगे।
लुसैल के आइकॉनिक स्टेडियम की दर्शक क्षमता 80 हजार
टूर्नामेंट में लुसैल शहर का आइकॉनिक स्टेडियम दर्शक क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां एक साथ 80 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह, ग्रुप मैच, राउंड-16 के मैच, क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल का कोई एक मैच और फाइनल मुकाबला यहीं खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 8 स्टेडियम में होंगे।
नाम | दर्शक क्षमता |
अल बायत स्टेडियम | 60 हजार |
अल जानुब स्टेडियम | 40 हजार |
अल रयान स्टेडियम | 40 हजार |
अल थुमामा स्टेडियम | 40 हजार |
एजुकेशन सिटी स्टेडियम | 40 हजार |
खलीफा स्टेडियम | 40 हजार |
लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम | 80 हजार |
रस अबु अबुद स्टेडियम | 40 हजार |
फाइनल लुसैल स्टेडियम में होगा
तीसरे स्थान के लिए मुकाबला 17 दिसंबर को दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जबकि फाइनल 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा। ये दोनों मैच रात 8.30 से होंगे। यह मिडिल ईस्ट में होने वाला पहला वर्ल्ड कप होगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल होंगी। फ्रांस 2018 में क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड चैम्पियन बना था।