जून-जुलाई की बजाय पहली बार नवंबर-दिसंबर में टूर्नामेंट होगा, पहला मैच 60 हजार दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में

शेयर करे

कतर में होने वाला वर्ल्ड कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक होगा

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने बुधवार को 2022 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। कतर में होने वाला वर्ल्ड कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होगा। पहला मैच 60 हजार दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में होगा। पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। अभी तक जून-जुलाई में होता था।

फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी फीफा के अनुसार, ग्रुप स्टेज में हर दिन चार मुकाबले होंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे, शाम 6.30 बजे, रात 9.30 बजे और रात 12.30 बजे खेले जाएंगे। प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले रात 8.30 और 12.30 बजे होंगे जबकि सेमीफाइनल मैच रात 12.30 से होंगे।

लुसैल के आइकॉनिक स्टेडियम की दर्शक क्षमता 80 हजार

टूर्नामेंट में लुसैल शहर का आइकॉनिक स्टेडियम दर्शक क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां एक साथ 80 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह, ग्रुप मैच, राउंड-16 के मैच, क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल का कोई एक मैच और फाइनल मुकाबला यहीं खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 8 स्टेडियम में होंगे।

नामदर्शक क्षमता
अल बायत स्टेडियम60 हजार
अल जानुब स्टेडियम40 हजार
अल रयान स्टेडियम40 हजार
अल थुमामा स्टेडियम40 हजार
एजुकेशन सिटी स्टेडियम40 हजार
खलीफा स्टेडियम40 हजार
लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम80 हजार
रस अबु अबुद स्टेडियम40 हजार

फाइनल लुसैल स्टेडियम में होगा

तीसरे स्थान के लिए मुकाबला 17 दिसंबर को दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जबकि फाइनल 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा। ये दोनों मैच रात 8.30 से होंगे। यह मिडिल ईस्ट में होने वाला पहला वर्ल्ड कप होगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल होंगी। फ्रांस 2018 में क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड चैम्पियन बना था।

Leave a Reply

Next Post

रोजाना एक सेब खाने के फायदे डायबिटीज से रखेगा दूर, खाने में फल और सब्जियां बढ़ाने से 50 फीसदी तक बीमारी का खतरा घट जाता है

शेयर करेब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिसर्च में शोधकर्ताओं ने कहा- अपनी डाइट में रोजाना एक सेब और सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं ब्लड में विटामिन-सी और कैरोटिनॉयड्स मिलने पर बीमारी का खतरा काफी हद तक घट जाता है अंग्रेजी में एक कहावत है ‘एन एप्पल ए डे कीप द डॉक्टर […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए