


कोई 3 जुलाई से तो कोई 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर और संयुक्त कर्मचारी संघ का 7 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल।
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर / मो. साजिद खान


एमसीबी ( सरगुजा) — समय-समय पर तकाजों के साथ सबकी अपनी-अपनी मांगे होती हैं। कहीं पुरानी तो कहीं समयानुसार होती है और समयानुसार ही मांगों की पूर्ति हो भी जाती हैं। कभी-कभी नही भी हो पाती हैं। मांग के समय सरकार किसी की भी हो सकती है। अब देखना यह यह है कि चुनाव का समय है किनकी-किनकी मांग पूरी होती है और किनके- किनके मांग की झोली खाली रह जाती है !




नियमितीकरण को लेकर संविदा कर्मचारियों की मांग



स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग
नियमितीकरण एवं 62 वर्ष की जाब सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदेश के संविदा कर्मचारी 3 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए तो स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी मांगों की पूर्ति नही किए जाने को लेकर 4 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने की सूचना देकर यह भी हड़ताल पर चले गए।


संयुक्त कर्मचारी संघ की मांग
वहीं 7 जुलाई 2023 से पांच सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त कर्मचारी संघ हड़ताल में जाने को लेकर तैयार हैं।