आम सभा कर निकाली रैली व सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ किया नपा कार्यालय का घेराव
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर / साजिद खान
कोरिया (छत्तीसगढ़) 17 दिसंबर 2021 । नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीते गुरूवार को भाजपा संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद का घेराव कर नारेबाजी कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिले के मनेन्द्रगढ़ मंडल भाजपा ने तहसीलदार को सौंपें गए ज्ञापन में उल्लेखित किया कि
1.) नगर पालिका में कार्य के लिए विभिन्न विभागों पर प्लेसमेंट कर्मचारियों की 102 नियुक्त की गई है। जिसमें से 15 से 20 कर्मचारियों की संख्या प्राय: कम देखी जाती है। परन्तु जितने कर्मचारियों का भुगतान किया जा रहा है उससे कम संख्या में कर्मचारी उपलब्ध रहते हैं। जिन जगहों पर बताया जा रहा है आकस्मिक निरिक्षण पर इसका सत्यापन भी कराया जा सकता है।
2.) नगर पालिका में चल रहे वाहनों में लग रहे डीजल की मात्रा खरीदी एवं लाग बुक में जांच में अंतर स्पष्ट होता है जिसमें संबंधित अधिकारी की कमीशन खोरी स्पष्ट दिखती है।
3.) नगर में सप्लाई होने वाले पानी में सफाई की दृष्टि से एलम एवं क्लोरीन एक निश्चित मात्रा में डालना आवश्यक है। जिससे जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है परन्तु वर्तमान में इन चीजों को पूरी तरीके से नजर अंदाज़ करके चूने का उपयोग किया जा रहा है। जो कि कभी भी गंभीर बिमारी का रूप ले सकती है।
4.) शहर के विभिन्न आयोजनों पर पानी टैंकरों की नगर पालिका के द्वारा निश्चित राशि की रसीद काटकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था है परन्तु प्राय: यह देखा गया है कि उपरोक्त टैंकरों के वितरण में मुंह देखी की जाती है। किसी को बिना रसीद के भी निर्माण कार्य हेतू भी टैंकर प्रदाय कर दिया जाता है। इसके लिए पानी टैंकर की रसीद सत्यापन कराकर जांच की आवश्यकता है।
5.) शहर के विभिन्न स्थलों पर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ओपन जिम के नाम पर सामाग्री क्रय करके लगाए जाने की बात कही गई है एवं उपरोक्त सामाग्री का भुगतान भी कर दिया गया है परन्तु स्थल निरिक्षण पर ओपन जिम तो दूर वहां पर बडे बडे पत्थर एवं पेड लगे हुए हैं जो कि इनके दावों को गलत साबित करता है।
6.) मनेन्द्रगढ़ मुक्तिधाम , इंटकवेल में कुर्सी लगाने के नाम पर एक बडी रकम का भुगतान परिषद द्वारा किया गया है परंतु उपरोक्त मुक्तिधाम में एक भी कुर्सी नही लगी है।
7.) मनेन्द्रगढ़ शहर के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कार्यालय से अनापत्ति एंव अनुज्ञा प्रमाण पत्र लिया जाना आवश्यक है परन्तु इन सब प्रकिया को दूर अवैध तरिके से 10 हजार व 5 हजार लेकर निर्माण कार्य धडल्ले से हो रहा है। जिससे अतिक्रमण के साथ रोड भी सकरी होती जा रही है। आम सभा से लेकर निकाली गई रैली एवं मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद कार्यालय के नीचे सैकड़ो की संख्या में पहुंचे भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं के घेराव एंव आरोपित ज्ञापन सौंपने तक में किसी भी अनहोनी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अमला व अनुविभाग का राजस्व अमला मुस्तैद रहा।
भाजपा के सात बिंदु पर सौंपे गए ज्ञापन के मामले में मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा से जानकारी लेने पर उन्होने कहा कि १६ तारिख को घेराव करने करने की जानकारी रही। लेकिन मै आज (बीते गुरूवार) बैकुंठपुर चुनाव प्रचार में व्यस्त रही। वह लोग क्या ज्ञापन सौंपे है। मुझे इसकी पूरी जानकारी नही है। जो भी हो जानकारी लेकर उनके हर एक पॉइंट का जवाब दूंगी।