सरफराज खान के बचाव में उतरे साथी, कहा- उन्होंने कोई बदतमीजी नहीं की, योयो टेस्ट भी पास किया

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 26 जून 2023। भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान के चयन न होने पर शुरू हुआ विवाद लगातार बड़ा हो रहा है। पिछले तीन रणजी सीजन से शानदार बल्लेबाजी कर रहे सरफराज को अब तक टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का एलान हुआ और इसमें भी सरफराज का नाम नहीं था, जबकि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ इस टीम का हिस्सा थे। इसके बाद कई दिग्गजों ने सरफराज का चयन नहीं होने पर सवाल खड़े किए। बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने इस सवालों का जवाब देते हुए कहा कि खराब फिटनेस और खराब व्यवहार के कारण टीम में उनका चयन नहीं हो रहा है। अगर वह खुद को फिट बनाते हैं और थोड़ा नरम रुख अपनाते हैं तो उन्हें जरूर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। इसके बाद सरफराज से जुड़े करीबी लोगों ने कहा है कि सरफराज कभी भी किसी खिलाड़ी के साथ बदतमीजी नहीं करते हैं और फिटनेस के लिहाज से योयो टेस्ट भी पास कर चुके हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं को उन्हें नहीं चुनने की वजह बतानी चाहिए।

पिछले सीजन में दिल्ली के खिलाफ मैच में शतक बनाने के बाद सरफराज ने ड्रेसिंग रूम की ओर अंगुली दिखाई थी और उनके इस इशारे की काफी आलोचना हुई थी। इसे मैच देख रहे चयनकर्ताओं में से एक पर कटाक्ष माना गया था। हालांकि, सरफराज से जुड़े लोगों का कहना है कि दिल्ली में एक रणजी मैच के दौरान सरफराज का जश्न उनके साथियों और कोच अमोल मजुमदार के लिए था, जिन्होंने उनकी टोपी उतार दी थी। उस समय मैदान में मौजूद चयनकर्ता सलिल अंकोला थे, चेतन शर्मा नहीं। सरफराज ने टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकाला और राहत में जश्न मनाया।

सरफराज से जुड़े व्यक्ति ने पूछा “क्या जश्न मनाना भी गलत है और वह भी तब जब आप अपने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर रहे हों। एक ऐसी घटना भी हुई जहां जाहिर तौर पर एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित उनके रवैये से खुश नहीं थे, लेकिन सूत्र ने कहा कि पंडित हमेशा से ही सरफराज को पसंद करते रहे हैं। उन्होंने कहा, “चंदू सर उसे बेटे की तरह मानते हैं। उनके पास हमेशा उसके बारे में कहने के लिए अच्छी बातें होती हैं और वह उसे तब से जानते हैं जब वह 14 साल का था। वह सरफराज पर कभी गुस्सा नहीं होंगे।

सरफराज के करीबी लोग यह जरूर जानना चाहते हैं कि बड़े स्कोर बनाने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में नजरअंदाज क्यों किया गया। वर्तमान में भारतीय टीम का फिटनेस मानदंड 16.5 है और सरफराज ने इसे पास कर लिया है और जहां तक क्रिकेट फिटनेस की बात है, उन्होंने कई बार दो दिन बल्लेबाजी की है और दो दिन फील्डिंग भी की है।

Leave a Reply

Next Post

बच्चे ही हमारा भविष्य, इनके लिए शिक्षा का बेहतर वातावरण देना और संसाधन तैयार करना हमारी जिम्मेदारी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शेयर करेशिक्षा के साथ खेल और अनुशासन भी जरूरी, छात्र जीवन में समझनी होगी समय की कीमत छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 26 जून 2023। आज के दौर में स्कूलों में शिक्षा का वातावरण बनाना जरूरी है। बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद और अनुशासन पर भी ध्यान देना है। छात्र जीवन […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे