IPL 2021: इस बदली हुई प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है कोलकाता और दिल्ली की टीम

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 28 सितम्बर 2021। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2021 का 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन आज यानी 28 सितंबर को दिल्ली की टीम के पास आइपीएल 2021 के प्लेआफ में पहुंचने का मौका है। अगर दिल्ली की टीम केकेआर को हरा देती है तो फिर प्लेआफ में पहुंच जाएगी, लेकिन कोलकाता के खिलाफ रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं।

सबसे पहले बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की, जिसमें कम से कम एक बदलाव की गुंजाइश नजर आ रही है, क्योंकि आंद्रे रसेल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चोट से कराहते हुए देखा गया था। वे अपनी हैमस्ट्रिंग से परेशान नजर आ रहे थे। अगर वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो केकेआर बांग्लादेशी दिग्गज शाकिब अल हसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। इसके अलावा कोलकाता की टीम में शायद ही कोई बदलाव होगा, क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लाकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा। वहीं, अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ और सैम बिलिंग्स को मौका दिया जा सकता है, जो लंबे समय से बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शा और शिमरोन हेटमायर के स्थान पर सैम बिलिंग्स और स्टीव स्मिथ को मौका दे सकती है। इसके अलावा शायद ही टीम में कोई बदलाव देखा जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नोर्खिया और आवेश खान।

Leave a Reply

Next Post

बदलता बस्तर : नई तस्वीर : नदी-नालों के उपचार से किसानों को मिल रही 11 हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर, 28 सितम्बर 2021। हाल के वर्षों में मौसम में आए बदलाव और उससे उत्पन्न परिस्थितियां किसानों के लिए चिंता का कारण बन रही हैं। भू-जल स्तर के अंधाधुंध दोहन से जल-स्तर में कमी आई है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्षा जल के संचयन और भू-जल स्तर […]

You May Like