राजनीति से रजनीकांत ने की तौबा, भंग किया अपना संगठन, फैन क्लब के तौर पर करेगा काम

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 12 जुलाई 2021। सुपरस्टार से राजनेता बने रजनीकांत ने अब राजनीति से हमेशा के लिए अलग होने के फैसला ले लिया है। रजनीकांत ने सोमवार को अपने बनाए राजनीतिक संगठ रजनी मक्कल को भी भंग कर दिया. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अब भविष्य में फिर से राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। इससे यह साफ होता है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने अब राजनीति को हमेशा-हमेशा के लिए विदा कर दिया है।रजनीकांत ने कहा, “.यह मंच अब कल्याणकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रजनी रसीगर नरपानी मंदरम के रूप में कार्य करेगा। 

रजनीकांत ने अपने बयान में कहा, “हमने रजनी मक्कल मंदरम को रजनी रसीगर मंदरम में बदल दिया है. मैने राजनीति में आने का फैसला किया था तो पूरे राज्य में कई पदों और समूहों का निर्माण किया था. लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, हम वह हासिल नहीं कर पाए जो हम चाहते थे। मेरी भविष्य में राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। अत: मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि रजनी मक्कल मंदरम भंग कर दिया जाएगा और यह पहले की तरह कल्याणकारी गतिविधियों को करने के लिए रजनी रसीगर मंदरम के रूप में कार्य करता रहेगा।इससे पहले रजनीकांत ने कहा था कि वह रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों से बात करेंगे और उसके बाद राजनीति में आने या न आने का फैसला करेंगे। 

2017 में की थी राजनीति में एंट्री

2017 में, रजनीकांत ने घोषणा की कि वह राजनीति में प्रवेश करेंगे। तब से, उन्होंने आरएमएम पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कीं और अक्सर राजनीतिक विकास और तमिलनाडु के आसपास के अन्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। 3 दिसंबर, 2020 को रजनीकांत ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए जनवरी में एक पार्टी शुरू करेंगे और इसकी घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। हालांकि, 29 दिसंबर, 2020 को, अभिनेता ने यह  घोषणा की कि वह चुनावी मैदान में नहीं उतर सकेंगे इसके पीछे उनके स्वास्थ्य और महामारी को कारण बताया गया। पिछले साल खराब स्वास्थ्य के चलते दक्षिण के मशहूर स्टार ने राजनीति से दूरी बना ली थी और आज अपने राजनीतिक सफर को विराम दे दिया है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य योजना आयोग की राज्य स्तरीय एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) संचालक समिति की बैठक आयोजित की गई...

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर, 12 जुलाई 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य योजना आयोग की राज्य स्तरीय एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) संचालक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना मंत्री अमरजीत भगत, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी