महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू एक दिन में सबसे ज्यादा 25833 नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले, मुंबई-पुणे समेत 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

मुंबई 19 मार्च 2021। महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जब से कोरोना महामारी फैली है तब से अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 25833 मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं। मुंबई में भी कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। यहां पिछले 24 घंटे में 2877 संक्रमित मिले। मुंबई के अलावा पुणे, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, जलगांव, नांदेड़, अमरावती और लातूर में भी हालात बेकाबू होने लगे हैं। सरकार ने इन नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है जबकि नागपुर में 15 से 21 मार्च तक टोटल लॉकडाउन है।

मुंबई में एंटीजन टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही मॉल में एंट्री मिलेगी

मुंबई में अब मॉल में एंट्री से पहले कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर गेट पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसकी व्यवस्था के लिए ‌BMC ने सभी मॉल प्रबंधन को 22 मार्च तक का समय दिया है।

हेमा मालिनी ने कहा- मुझे यकीन है, सरकार स्थिति को नियंत्रित करेगी

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे लगता है कि टीकाकरण शुरू होने के बाद लोग अधिक लापरवाह हो गए हैं। लोगों को लगता है कि वे अब बिना मास्क के घूम सकते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कोरोना अभी भी है। मुझे यकीन है कि सरकार स्थिति को नियंत्रित करेगी।

इन 9 जिलों में सबसे अधिक एक्टिव केस

जिलाएक्टिव केस
पुणे35,539
नागपुर24,209
मुम्बई17,153
ठाणे15,548
नासिक11,037
औरंगाबाद10,340
जलगांव4,448
नांदेड़4,738
अकोला3,853

डेथ रेट में महाराष्ट्र देश में दूसरे नंबर पर

17 मार्च तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की डेथ रेट 2.26% है। वहीं, देश में यह आंकड़ा 1.39% है। इसके अलावा महाराष्ट्र से ज्यादा डेथ रेट पंजाब में 3.05% है। वहीं, सबसे कम महाराष्ट्र से सटे दादर और नागर हवेली में 0.06% है।

पिछले 24 घंटे में 25,833 मरीज मिले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 25,833 नए संक्रमित मिले। देश में कोरोना महामारी आने से लेकर अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक दिन में इतने मरीज किसी भी राज्य में नहीं मिले हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में 11 सितंबर को 24,886 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। यहां गुरुवार को 25,833 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 12,174 मरीज ठीक हुए और 58 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 23.96 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.75 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 53,138 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.66 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Next Post

नीदरलैंड में बैठी कलाकार के हाथों में 300 किलोमीटर की दूरी से बनाया टैटू, दुनिया का पहला कारनामा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           लंदन 19 मार्च 2021। लंदन के टैटू कलाकार ने नीदरलैंड की एक महिला के हाथ में टैटू बनया है। इसमें 5 जी तकनीक तथा अत्याधुनिक रोबिटक्स का इस्तेमाल किया गया। यह दुनिया का पहला टैटू होगा जो 300 मील की दूरी से बनाया गया है। टैटू आर्टिस्ट […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा