छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
टीवी के पॉपुलर स्टार्स में से एक एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet chaudhary) का नाम आता है। गुरमीत ने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल में काम किया है और अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होनें अपने पहले शो ‘रामायण’ से ऐक्टिंग की शुरुआत कि और इस शो में उन्होनें भगवान राम का किरदार भी निभाया है जिसे लोगों ने काफी सराहा था।
वही ऐक्टिंग के अलावा गुरमीत सोशल वर्क में भी विश्वास रखते हैं और लोकहित के लिए काम करने वाली चीजों को प्रमोट करते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने फैंस और फॉलोवर्स से अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण के लिए योगदान देने की अपील की है।
इससे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने भी सोशल मीडिया पर राम मंदिर के लिए अपना सपोर्ट देने की शपथ ली थी। वही अक्षय के बाद अब गुरमीत चौधरी भी इसमें आगे आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैन्स को भगवान राम और हनुमान जी की कहानी सुनाई और अपने फैन्स को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के महत्व के बारे में समझाया।
गुरमीत ने कहा कि,”मैं आज जहां भी हूं, उसके लिए भगवान श्रीराम का धन्यवाद करता हूं क्योंकि मेरा पहला टीवी रामायण था और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उनका किरदार निभाने का मौका मिला। इसके बाद गुरमीत ने भगवान राम और हनुमान की एक कहानी सुनाते हुए सभी से ये अपील किया कि, अयोध्या मंदिर के सहयोग राशि की पहल के साथ, हम सभी को इसके निर्माण में योगदान देकर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला है।
इसके बाद गुरमीत ने कहा कि, “मुझे कभी मौका नहीं मिला अयोध्या जाने का लेकिन मैं इस बार अपने परिवार के साथ अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के चरणों में जाकर आशीर्वाद लेना चाहता हूं।”
बता दें कि इससे पहले, अक्षय कुमार ने लोगों से अपील की है कि, वो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में अपना योगदान दें। उन्होंने एक वीडियो जारी कर एक कहानी सुनाई और कहा कि मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है। अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे।