कोरबा में तेज रफ्तार का कहर, राहगीर को सड़क पर रौंदा; मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोरबा 28 मार्च 2025। कोरबा-चांपा एनएच मुख्य मार्ग सरगबुंदिया स्थित मड़वारानी मंदिर के समीप भारी वाहन की चपेट में आने से राहगीर की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जहां इस हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के कुछ देर बाद ही मृतक की पहचान सरगबुंदिया निवासी मंगल सिंह यादव के रूप में की गई। जहां सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि घटना देर रात घटी। जहां इस हादसे के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और सड़क पर ही बैठकर चक्काजाम शुरू हो गया। वहीं देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस जाम में भारी वाहनों के अलावा चार पहिया वाहन और यात्री बस के अलावा बाइक सवार भी घंटे फंसे रहे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का और उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया।

ग्रामीणों की मानें तो मृतक मंगल सिंह यादव स्थानीय निवासी है और किसी काम से सड़क किनारे जा रहा था। अचानक तेज रफ्तार भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई थी। जिसके चलते उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

लोगों ने इस हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और इसके अलावा तेज रफ्तार भारी वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। जहां पुलिस ने लोगों को समझाया और मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता देकर शासन से मिलने वाली सहायता राशि दिए जाने के आश्वासन पर 4 घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ। वहीं उरगा थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही करने की बात कही।

Leave a Reply

Next Post

पावर कट पर केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, 'इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में...'

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 28 मार्च 2025। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बिजली कटौती पर लोगों ने सड़कों पर नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों ने वहां पर बैठकर धरना भी दिया। इस मुददे पर सिसायत काफी तेज़ हो गई है। इसी बीच पूर्व सीएम अरविंद […]

You May Like

पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम साय ने की घोषणा....|....रायपुर आए नाइजीरिया और सूडान के विदेशी मेहमानों ने भी पढ़ी नमाज....|....सूर्या के बल्ले से गूंजेगा नया रिकॉर्ड, रोहित-विराट के बाद 350 छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय बनने की ओर....|....डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हिंदू नववर्ष पर की महाआरती, भव्य झांकी और राम दरबार के दर्शन किए....|....कार की चपेट में आया सब्जी व्यवसायी, मौत के बाद गुस्से में लोग; शासन करेगा मदद....|....दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर एक महिला नक्सली ढेर, इंसास राइफल बरामद; कल 50 ने किया था सरेंडर....|....'हमारी सरकार हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ', ईद के कार्यक्रम में बोलीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी....|....लखनऊ सहित पूरे अवध में पढ़ी गई नमाज, ईदगाह पर पहुंचे डिप्टी सीएम सहित अलग-अलग दलों के नेता....|....पीएम मोदी पहुंचे बिलासपुर, 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास....|....मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की "भूतनी"