श्रावस्ती में भीषण सड़क दुर्घटना, पांच की मौत, शवों के ढेर पर सोया हुआ मिला मासूम बच्चा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

लखनऊ 04 सितम्बर 2021। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के थाना इकौना में शुक्रवार रात करीब 10 बजे ग्राम नरायण पुर के पास नेशनल हाईवे 730 पर भयंकर सड़क हादसा हो गया। दरअसल, बहराइच से उतरौला वापस जा रहे यात्रियों से भरी एक टेंपो सड़क पर पड़ी ईंट पर चढ़ जाने से पलट गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टेंपो से गिरे यात्रियों को कुचल दिया और रात का फायदा उठाकर फरार हो गया। हादसे में चार महिला और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं हैं। हादसे में एक छोटा बच्चा सुरक्षित बच गया जो शवों के ढेर पर सोया हुआ मिला। सूत्रों के मुताबिक ईंट से लदी एक ट्रॉली नेशनल हाईवे पर कुछ देर पहले पंचर हो गई थी जिसके लेबर ने उसी में से कुछ ईंट उठाकर ट्रॉली के आगे और पीछे लगा दिया था, ताकि कोई भी वाहन ट्रॉली से ना टकरा जाए। इसके बाद वे ट्रॉली का चक्का खोलकर कहीं पंचर बनवाने चले गए थे। इसी बीच जनपद बलरामपुर के उतरौला के हाशिम पारा के पेडिया गांव निवासी लगभग 9 लोग टेंपो में सवार होकर बहराइच से वापस अपने घर जा रहे थे। अचानक सामने से आ रहे ट्रक की चकाचौंध लाइट से टेंपो चालक कुछ देख ना सका जिससे टेंपो सड़क पर पड़ी ईंट पर चढ़ गया और एकाएक पलट गया। उसमें सवार सभी लोग एक एक करके सड़क पर गिर गए, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने लोगों को रौंद दिया और रात का फायदा उठाकर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना इकौना की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

कुछ देर बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य और उप जिला अधिकारी इकौना आर पी चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मृतकों की पहचान निजाम (लगभग 35 वर्ष), किताबुन निशा (70 वर्ष), रुबीना (लगभग 25 वर्ष), साफिया (लगभग 50 वर्ष), प्रवीन (लगभग 25 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं सायरा बानो और आसमा घायल हैं। वहीं, एक छोटा सा बच्चा व टेंपो चालक सुरक्षित बच गए हैं।

सीएम योगी ने दिए त्वरित मदद के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती में हुई इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने स्थानीय प्रशासन को घायलों एवं पीड़ितों का त्वरित उपचार कराने और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Leave a Reply

Next Post

सोना-चांदी साथ-साथ: टोक्यो में मनीष ने स्वर्ण पदक पर लगाया निशाना, सिंहराज के हाथ लगा सिल्वर मेडल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   टोक्यो 04 सितम्बर 2021। जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया। यहां पैरा खिलाड़ी मनीष नरवाल ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं