2023 से आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का चल रहा है दबदबा, 24 में से जीते 23 मैच; हासिल किए दो खिताब

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 11 मार्च 2025। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम का 2023 से आईसीसी टूर्नामेंट में दबदबा देखने को मिला है। भारत ने अक्तूबर 2023 से मार्च 2025 तक कुल 24 मैच खेले हैं जिसमें से 23 मुकाबले जीते हैं। आईसीसी के पिछले तीन सीमित ओवर के टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना दबदबा बनाने में सफल रही है। भले ही हुए 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में हार मिली, लेकिन इसके बाद वह लगातार दो खिताब जीतने में सफल रहा है। भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते थे। भारतीय टीम का पिछले कुछ समय में आईसीसी टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उससे वह उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो गया है जिसने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपना दबदबा कायम किया था। भारत की इस विजयी गाथा की शुरुआत होती है अक्तूबर 2023 में जब टीम घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने उतरी। वनडे विश्व कप राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला गया था जिसमें सभी 10 टीमों को एक दूसरे से मैच खेलना था। भारत ने ग्रुप चरण में सभी नौ और फिर सेमीफाइनल जीता, इससे टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची। खिताबी मुकाबले में हालांकि, उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली और उसका विजयी अभियान रुक गया। 

भारत को यह हार काफी खली क्योंकि टीम 2011 के बाद एक बार फिर विश्व विजेता बनने के बेहद करीब थी। इसके सात महीने बाद जून 2024 में भारत रोहित की ही कप्तानी में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने अमेरिका और वेस्टइंडीज गया। भारत का प्रदर्शन वनडे विश्व कप की तरह वहां भी शानदार रहा और टीम ने अजेय रहते हुए जीत दर्ज की। भारत ने इस तरह अपना खिताबी सूखा समाप्त किया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम ने इस लय को बरकरार रखा और करीब आठ महीने के भीतर लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीता। 

भारत के पास लगातार तीन खिताब जीतने का था मौका
अगर भारतीय टीम 2023 में वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहती तो टीम लगातार तीन आईसीसी खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाती। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन टीम 2014 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गई थी। ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में वनडे विश्व कप और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, लेकिन 2010 में टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी थी। 

वेस्टइंडीज ने जीते थे लगातार दो विश्व कप 
भारत ने 2023 से 2025 के बीच हुए तीनों सीमित ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले वेस्टइंडीज 1975 से 1983 तक सभी तीन वनडे विश्व कप फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा था। उन्होंने उस वक्त 17 मैच खेले और 15 में जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में बिना कोई मैच गंवाए खिताब जीता था, लेकिन 1983 में दो बार उसे भारत ने हराया जिसमें फाइनल भी शामिल है। 

1999 से 2007 तक ऑस्ट्रेलिया का था दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि, वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ा था और 1999 से 2007 तक लगातार तीन विश्व कप खिताब अपने नाम किए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में एक भी मैच गंवाए बिना खिताब जीता था। इन आठ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया ने 44 में से 37 आईसीसी टूर्नामेंट के मैच जीते और उसे छह मैच में हार मिली थी। रिकी पोंटिंग ने इन आठ वर्षों में आईसीसी के पांच टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली और उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 30-3 रहा। इस दौरान टीम ने दो बार विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती। 

आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान हैं रोहित
इंग्लैंड ने भी चार वर्ष के अंदर दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए थे। उन्होंने 2019 में वनडे विश्व कप और 2022 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, उनका विजयी अभियान अजेय नहीं रहा था। टीम ने इन टूर्नामेंट्स में 23 मैच खेले थे जिसमें से छह में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, रोहित ने आईसीसी टूर्नामेंट में 27 मैच जीते हैं, जबकि तीन में हार मिली है। उनका जीत-हार का अनुपात 9.00 है जो उन कप्तानों में सर्वाधिक है जिन्होंने तीन आईसीसी टूर्नामेंट में कम से कम 15 मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व किया है। रोहित आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान हैं। उनसे आगे धोनी (41 जीत) और पोंटिंग (40 जीत) हैं।

Leave a Reply

Next Post

आईपीएल शुरू होने में 12 दिन शेष, दिल्ली ने अबतक घोषित नहीं किया कप्तान; ये दो खिलाड़ी दौड़ में शामिल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 11 मार्च 2025। चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो गया है और खिताबी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं। अब सभी की नजरें 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 पर टिकी हुई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही भारतीय खिलाड़ी […]

You May Like

डॉ यामिनी मल्होत्रा ने अमृता फडणवीस से 'पावरफुल वुमन आइकॉनिक फैशन दिवा अवार्ड' प्राप्त कर महिलाओं को समर्पित किया....|....प्रदेश सरकार का बजट आत्मनिर्भर, ये सशक्त मध्य प्रदेश की दिशा में मील का पत्थर, बोले दिलीप पांडे....|....छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मिली मंजूरी....|....सुरक्षाबलों को फिर मिली कामयाबी, एक लाख रुपये के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार....|....जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा... ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत....|....धार में सड़क हादसे में सात की मौत, गलत दिशा में आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर....|....कांग्रेस का किला ध्वस्त, और मजबूत हुआ भाजपा का गढ़, जाट संग इस बिरादरी ने बनाई 'हाथ' से दूरी....|....'गढ़चिरौली में खनन गतिविधियों और वनों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाएं', शरद पवार ने की अपील....|....सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर....|....जानवरों और प्रकृति से प्रेम करने का सन्देश देती है फिल्म द सिक्रेट ऑफ देवकाली