मुख्य कोच गंभीर ने घरेलू टूर्नामेंट में खेलने पर दिया जोर, कोहली-रोहित के भविष्य पर दिया बयान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 05 जनवरी 2025। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी लाल गेंद के प्रारूप में घरेलू टूर्नामेंट में खेलें जिससे टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर सकें। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद टूट गई। 

रणजी में खेलेंगे रोहित-कोहली?
गंभीर का यह बयान उस वक्त आया है जब सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी का अगला दौर इसी महीने से शुरू होगा और देखना दिलचस्प रहेगा कि पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इसका हिस्सा होते हैं या नहीं। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खामोश रहा रोहित-कोहली का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान रोहित और कोहली के फॉर्म ने काफी निराश किया। कोहली ने जहां इस दौरे पर एक शतक जड़ा, वहीं रोहित का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा। इससे रोहित और कोहली के भविष्य पर सवाल उठने लगे। गंभीर ने इस बारे में भी अपनी राय रखी और कहा कि वह टेस्ट में भविष्य पर फैसला रोहित और कोहली पर ही छोड़ते हैं। गंभीर का कहना है कि यह दोनों खिलाड़ी टीम के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लेंगे। गंभीर ने कहा, वे उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक रखने वाले दृढ इंसान है। वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है। मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य के बारे में बात नहीं कर सकता। यह बस इन दोनों पर ही निर्भर करता है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि उनमें अभी भी भूख बाकी है और उनके पास जुनून है। रोहित शर्मा ने शीर्ष स्तर पर जवाबदेही दिखाई है। 

भारतीय कप्तान रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर रखा गया था जिससे उनके टेस्ट भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, रोहित ने स्पष्ट किया था कि पांचवें टेस्ट के बाहर रहने का संन्यास से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने टेस्ट से संन्यास की खबरों को पूरी तरह नकार दिया था।

Leave a Reply

Next Post

प्रगति यात्रा पर निकले सीएम नीतीश का लालू-राबड़ी शासन पर हमला, पूछा- उनके समय कोई रात में निकलता था?

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर पटना 05 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में ही रहेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऑफर का भी संदेश के जरिए जवाब दे दिया। उन्होंने कहा […]

You May Like

छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों को BSF को सौपेंगी, पाक नागरिकों की भी सूची तैयार....|....सीएम साय ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी....|....झारखंड बना निवेश का नया गढ़, स्पेन और स्वीडन के निवेशकों को खनन क्षेत्र में आमंत्रण....|....पहलगाम आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट, पाकिस्तानियों की खोजबीन हुई शुरू....|....नक्सलियों की गुफा मिली: जिसमें छिप सकते हैं एक हजार नक्सली, कुछ ऐसा था अंदर का नजारा; पांच दिन से जारी ऑपरेशन....|....चाइना बार्डर पर युद्ध अभ्यास के दौरान सैनिक बलिदान, पहलगाम हमले के बाद सीमा पर जारी है अलर्ट....|....ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम: 12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई शुरुआत....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....मंत्री पीयूष गोयल पहलगाम आतंकी हमले के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा कर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं....|....भू माफियाओं को संरक्षण देने, जमीन की लूट को आसान बनाने सरकार ने किया है नामांतरण प्रक्रिया में परिवर्तन