साहू परिवार के लोगो की चिता की आग अभी बुझी नही और भाजपा नेता फोटोबाजी कराने पहुँच गये :विकास तिवारी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक रायपुर सांसद मातम में फोटोबाजी कर रहे है

मृतक के परिजन हाथ जोड़कर खड़े है और भाजपा नेता जागीरदारों की तरह तन के बैठे हुये है

भाजपा नेता मृतक के परिजनों का उपहास उड़ाने से नही चुके केवल फोटोबाजी करने गये थे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 19 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं विकास सचिव विकास तिवारी ने कहा कि राजधानी रायपुर से सटे केन्द्री में साहू परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी जिसमें दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश साहू ने अपने परिवार के चार लोगों का गला घोट कर हत्या किया, उसके बाद खुद आत्महत्या कर लिया। इस घटना से पूरे प्रदेश में दुख और शोक की लहर फैल गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिये और तत्काल उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी परिजनों से बात करके उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।

आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर सांसद सुनील सोनी एवं अन्य भाजपा नेता परिजनों से मिलने पहुंचे थे। मृतक परिवार जो दुख में और असहाय पीड़ा में व्याकुल था उस समय भाजपा नेता फोटो सेशन कराने में मशगूल थे। भाजपा नेताओं द्वारा जारी किए गए फोटो में  साफ दिख रहा है कि इन्हें साहू परिवार के दुख से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। उनका उद्देश्य केवल और केवल अपनी राजनीति चमकाना और फोटो सेशन कराना था।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि क्या शोक और मातम के इस मौके पर जबकि मृतको की चिता की आग भी ठंडी नहीं हुई थी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर सांसद सुनील सोनी सहित भाजपा नेता कड़क एवं कलफदार कपड़े पहन कर मृतक परिवार के लोगों से मिलने का ढोंग करने पहुंचे थे और उनका उद्देश्य केवल और केवल फोटो बाजी करवाना था। कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि भाजपा स्पष्ट करें कि मातम के समय इस प्रकार की फोटोबाजी से पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और रायपुर सांसद क्या संदेश देना चाहते हैं? जबकि मृतक के परिजन एवं समाज के लोक शोकाकुल थे। भाजपा नेताओं ने जो फोटो जारी की है उसमें स्पष्ट तौर पर देखना है कि मृतक के परिजन असहाय रूप से हाथ बांधे खड़े हैं और भाजपा नेता जागीरदारों की तरह बैठ कर फोटो खिंचवाने में मशगूल है।

Leave a Reply

Next Post

पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

शेयर करेराजेश मूणत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आधारहीन आरोप लगाकर अटल एवं मोदी सरकार के सरकारी कंपनियां और सरकारी संपत्ति बेचो अभियान पर पर्दा नही डाल सकते मोदी भाजपा का बस चले तो धरती ही नही आसमान को भी बेच डाले -कांग्रेस मोदी और अटल की भाजपा सरकार के पास […]

You May Like

भाजपा ने शिक्षक भर्ती घोटाले के पीड़ितों की मदद के लिए शुरू की लीगल सेल, पीएम मोदी ने दिया था निर्देश....|....मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने किए महाकाल के दर्शन, कहा- जनता देगी कांग्रेस को जवाब....|....6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक दंपति भी शामिल....|....फेल विद्यार्थियों को सीएम विष्णुदेव साय ने दिया संबल, निराश नहीं होने की बात कही....|...."किसी भी चैनल पर, किसी भी समय और किसी भी मुद्दे पर...", स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती....|....'रोहित एमआई छोड़ देंगे', वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किस टीम के लिए हिटमैन करेंगे ओपनिंग....|...."एक देश का तो एक बिहार का मजाक बना रहे", विजय सिन्हा ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना....|....उत्तराखंड में भारी बारिश, बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने लोगों को किया अलर्ट....|....छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी....|....बंद कमरे में मिली पति-पत्नी और मासूम बच्चे की लाश, गले पर फंदे और चोट के मिले निशान; जांच में जुटी