वरुण धवन, एटली और कीर्ति सुरेश ने किए महाकाल के दर्शन, बोले- मांगने नहीं, प्रार्थना करने आए हैं

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

उज्जैन 24 दिसंबर 2024। क्रिसमस से मौके पर अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ कल से रिलीज होने वाली है। फिल्म की सफलता के लिए मंगलवार को वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे, जहां वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। भस्म आरती के दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और भस्म आरती के हर उस अनुभव को महसूस किया जो कि आत्मा को परमात्मा से मिलने का प्रयास करता है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान अभिनेता वरुण धवन और कीर्ति सुरेश दोनों ही परंपरागत वस्त्रों में नजर आए। इस दौरान जहां वरुण धवन कुर्ता पजामा पहन रखा था। वहीं, अभिनेत्री भी हरे रंग का सलवार सूट पहनकर भस्म आरती देखने पहुंची। नंदी हाल में लगभग 2 घंटे तक यह भस्म आरती के दौरान वरुण धवन हाथ जोड़े और जय श्री महाकाल का उद्घोष करते दिखाई दिए। भस्मार्ती उपरांत पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी व विपुल चतुर्वेदी द्वारा चांदी द्वारा से वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के माध्यम से बाबा महाकाल का पूजन दर्शन करवाया गया।

बाबा महाकाल का पूजन दर्शन करने के बाद वरुण धवन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मंदिर में आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ। बहुत अच्छे से भगवान की आरती की गई। आरती के दौरान मेरे दिल में जो फीलिंग जागी है मैं उसके बारे में आपको कुछ नहीं बता सकता। बाबा महाकाल से उन्होंने क्या मांगा इसके जवाब में उन्होंने बताया कि भगवान फिल्म से भी बड़े हैं। मैं उनसे कुछ मांगने नहीं आया था। मैंने सिर्फ उनके दर्शन कर अपनी आने वाली फिल्म की सफलता की कामना की है, जिससे कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आए।

वर्ष 2012 से शुरू की थी अभिनय के सफर की शुरुआत
वरुण धवन एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं। वरुण ने अपने अभिनय के सफ़र की शुरुआत करण जौहर की फ़िल्म स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर (2012) से की। इसके लिए उन्हें एक फ़िल्मफेयर पुरस्कार भी मिला, लेकिन यह इससे पहले करन जौहर के साथ ही माइ नेम इज़ ख़ान (2010) नामक फ़िल्म में सहायक निर्देशक के रूप में साथ काम कर चुके हैं।

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में कर चुकीं है कीर्ति सुरेश
कीर्ती सुरेश एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में दिखाई देती हैं। कीर्ति सुरेश को 10 अगस्त 2019 को 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरुस्कार फ़िल्म महानती के लिए मिला है।

Leave a Reply

Next Post

कृषि मंत्री शिवराज बोले- सरकार संकट में किसानों के साथ, दुनिया की फूड बास्केट बन सकता है भारत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 24 दिसंबर 2024। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी फसल का उचित मूल्य देने के लिए पिछले 10 वर्षों में एमएसपी को दोगुना किया गया […]

You May Like

छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों को BSF को सौपेंगी, पाक नागरिकों की भी सूची तैयार....|....सीएम साय ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी....|....झारखंड बना निवेश का नया गढ़, स्पेन और स्वीडन के निवेशकों को खनन क्षेत्र में आमंत्रण....|....पहलगाम आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट, पाकिस्तानियों की खोजबीन हुई शुरू....|....नक्सलियों की गुफा मिली: जिसमें छिप सकते हैं एक हजार नक्सली, कुछ ऐसा था अंदर का नजारा; पांच दिन से जारी ऑपरेशन....|....चाइना बार्डर पर युद्ध अभ्यास के दौरान सैनिक बलिदान, पहलगाम हमले के बाद सीमा पर जारी है अलर्ट....|....ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम: 12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई शुरुआत....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....मंत्री पीयूष गोयल पहलगाम आतंकी हमले के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा कर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं....|....भू माफियाओं को संरक्षण देने, जमीन की लूट को आसान बनाने सरकार ने किया है नामांतरण प्रक्रिया में परिवर्तन