‘जनता बढ़ती कीमतों से जूझ रही, सरकार कुंभकरण की तरह सो रही’, महंगाई को लेकर राहुल गांधी का तंज

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 24 दिसंबर 2024। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मंगलवार को कहा कि जनता बढ़ती कीमतों से जूझ रही है और रोजमर्रा की जरूरतों की छोटी-छोटी चीजों से समझौता करने को मजबूर है जबकि सरकार कुंभकरण की तरह सो रही है। गांधी ने सोशल मीडिया मंच पर गिरि नगर में एक सब्जी बाजार के अपने हालिया दौरे और गृहिणियों के साथ बातचीत का एक वीडियो साझा किया, जिन्होंने खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण अपनी परेशानी बयां की थी।

उन्होंने कहा, ‘पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। किराना स्टोर्स सिर्फ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके ग्राहकों के साथ भावानात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव होता है, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेजी से बढ़ने के कारण हजारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।’

अर्थव्यवस्था में हो रहा बदलाव 
उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे में हमें एक संतुलन बनाने की आवश्यकता है – एक ऐसा सिस्टम जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रोत्साहित करे, लेकिन उनके कारण जो गंभीर रूप से प्रभावित हों, उन्हें सुरक्षा जाल भी प्रदान करे। जब हमारी अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा हो और हम ग्लोबल ट्रेंड्स के हिसाब से आगे बढ़ रहे हों तब यह सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है कि छोटे कारोबारियों का नुकसान न हो।’

बढ़ती कीमतों से जूझ रहे लोग 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘लोग बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं और रोजमर्रा की जरूरतों की छोटी चीजों से समझौता करने के लिए मजबूर हैं। हमने लहसुन, मटर, मशरूम और अन्य सब्जियों की कीमतों पर चर्चा की और लोगों के वास्तविक अनुभवों को सुना। कैसे लहसुन 400 रुपये प्रति किलो और मटर 120 रुपये प्रति किलो ने सभी के बजट को हिला दिया है।’

रिक्शा के किराए की व्यवस्था करना भी मुश्किल
उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि लोग क्या खाएंगे और क्या बचाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि चाय पर बात करते हुए हमने गृहणियों के जीवन की समस्याओं को करीब से समझा- कैसे आय स्थिर रही, महंगाई अनियंत्रित रूप से बढ़ती रही। कैसे बचत करना असंभव हो गया है और कैसे सिर्फ खाने का खर्च उठाने के कारण 10 रुपये के रिक्शा के किराए की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपके पास कोई सुझाव है या आप कोई कहानी हमारे साथ साझा करना करना चाहते हैं, तो कृपया यहां भेजें।

कुंभकरण की नींद सो रही सरकार
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये का है! बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!’ 

गृहणियों से भी की बात
पांच मिनट के वीडियो में राहुल गांधी कुछ गृहणियों के साथ सब्जी खरीदते और विक्रेताओं के साथ सौदेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गृहिणियों ने कांग्रेस नेता से कहा कि उन्हें अपने खाने की आदतों में कटौती करनी होगी क्योंकि वे सब्जियों को खरीदने में असमर्थ हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मजदूरी स्थिर बनी हुई है, लेकिन कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं।

कांग्रेस ने खाद्य पदार्थों की ‘बढ़ती’ कीमतों को लेकर सोमवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा घोषित बुलेट ट्रेन अभी नहीं पहुंची है, लेकिन बुलेट ट्रेन की गति से भी तेज होती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

लोग जवाब चाहते हैं, जुमलाबाजी नहीं: रमेश
कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा था कि लोग जवाब चाहते हैं, जुमलाबाजी नहीं। उन्होंने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की थी जिसमें दावा किया गया था कि रोजाना जरूरी सामान के रेट दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं और पिछले एक साल में आटा, तेल, मसाले और ड्राई फ्रूट्स के दाम डेढ़ से दो गुना तक बढ़ गए हैं। 

Leave a Reply

Next Post

वरुण धवन, एटली और कीर्ति सुरेश ने किए महाकाल के दर्शन, बोले- मांगने नहीं, प्रार्थना करने आए हैं

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   उज्जैन 24 दिसंबर 2024। क्रिसमस से मौके पर अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ कल से रिलीज होने वाली है। फिल्म की सफलता के लिए मंगलवार को वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे, जहां वे […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी