2 करोड़ रोजगार की तरह ही, 1 लाख सरकारी नौकरी का वादा था भी जुमला निकला
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 07 दिसम्बर 2024। प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि व्यापम में सरकारी नौकरी के लिए कोई विज्ञापन की प्रक्रिया नहीं होना, भाजपा का युवा विरोधी होने का प्रमाण है। भाजपा के दो करोड़ रोजगार देने की वादा की तरह ही प्रदेश के युवाओं को मोदी की गारंटी का दावा कर 1 लाख सरकारी नोकरी देने का वादा किया गया था जो चुनावी जुमला निकला। पांच साल में 1 लाख नौकरियां देने का वादा भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय किया था इस हिसाब से 1 साल में 20 हजार युवाओं को नौकरी मिलना था। एक साल में दो विभाग के पद के लिये परीक्षा हुई 11 लाख युवा से परीक्षा शुल्क वसूली की गई लेकिन एक साल से किसी भी युवा को किसी भी विभाग में कोई भी पद में नियुक्ति पत्र नही मिला। सरकारी नौकरी का सालभर से इंतजार कर रहे हजारों युवा भर्ती नहीं निकलने से हताश, परेशान है। हजारों युवा तो तय उम्र सीमा को पार कर चुके, अब उनकी भविष्य में भी सरकारी नौकरी मिलने की आशा खत्म हो गई। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान व्यापम में हर साल दर्जनों पदों के लिए भर्ती निकलती थी और युवा उसमें भाग लेते थे और चयनित युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलता था।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बताये प्रदेश के लाखों युवाओं को जो 1 लाख सरकारी नौकरी में भर्ती करने का वादा किया गया था जिसका बेसब्री से प्रदेश के युवा इंतजार कर रहे हैं वह भर्ती कब होगी? व्यापम के जरिए हर साल होने वाली भर्ती की प्रक्रिया 2024 में क्यों नहीं किया गया? 35000 से अधिक शिक्षकों के पद की भर्ती कब होगी? ‘वन विभाग’ ‘स्वास्थ्य विभाग’ ‘पुलिस विभाग’ ‘परिवहन विभाग’ ‘लोक निर्माण विभाग’ सहित अन्य विभागों में खाली पदों की नियुक्ति कब शुरू होगी? प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे साल भर में व्यापम के माध्यम से मात्र 70 पद के लिए भर्ती का विज्ञापन आया था। जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लिया था लेकिन उसके परिणाम अब तक नहीं आए हैं, न उन्हें किसी प्रकार से कोई आश्वासन मिल रहा है। प्रदेश युवाओं के इस भाजपा के दोगला चरित्र को पहचानना चाहिए कि चुनाव के दौरान तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और सत्ता मिलने के बाद चुनाव के वादों को चुनावी जुमला बताकर धोखा देते हैं
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 1 साल में ही छत्तीसगढ़ के खजाने को खाली कर दिया है। छत्तीसगढ़ में हर माह लगभग 3500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा रहा है, सरकार की वित्तीय हालत खराब है। विधानसभा चुनाव में जो बड़े-बड़े दावे किया गया था उसे सरकार पूरा करने की स्थिति में नहीं है और डबल इंजन की सरकार में जो आर्थिक मदद की बात थी वह खाली जुमला ही निकला है। अभी तक केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लेकर विशेष आर्थिक पैकेज नहीं दिया है।