‘शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते तो पार्टी का कोई एमएलए सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा’, बोले शिवसेना नेता

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

मुंबई 05 दिसंबर 2024। शिवसेना नेता उदय सामंत ने गुरुवार को कहा कि अगर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद नहीं लेते हैं तो पार्टी का कोई भी विधायक नई सरकार में कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेगा। शपथग्रहण से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना के किसी नेता की डिप्टी सीएम बनने का कोई इरादा नहीं है और यह पद शिंदे को ही लेना चाहिए। भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के कार्यकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पिछले कुछ बयानों से यह साफ हो चुका है कि वह नई सरकार में डिप्टी सीएम का पद नहीं चाहते हैं। ऐसे में राज्य सरकार में दो उपमुख्यमंत्रियों में अजित पवार के अलावा दूसरा नाम शिवसेना से किस नेता का होगा, इसे लेकर संशय बना हुआ है। सामंत ने कहा कि हमने एकनाथ शिंदे को साफ तौर पर बता दिया है कि उन्हें ही नई सरकार में उपमुख्यमंत्री पद लेना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि शिंदे उनकी मांग को मान लेंगे।

शिवसेना विधायक लगातार कर रहे शिंदे से डिप्टी सीएम बनने का आग्रह
शिवसेना विधायकों ने इससे पहले बुधवार को पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। विधायकों ने उनसे नई महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभालने का आग्रह किया। पार्टी विधायकों ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से शिंदे से मिल रहे हैं और उन्हें नई सरकार का हिस्सा बनने के लिए मना रहे हैं। दिन भर विधायकों का मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास वर्षा में तांता लगा रहा। पार्टी विधायक भरत गोगावले ने कहा कि हमने उनसे नई सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया क्योंकि इससे पार्टी और सरकार दोनों को मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि वह हमारे अनुरोधों का सम्मान करेंगे। सभी विधायक और सांसद इस बात पर जोर दे रहे हैं कि शिंदे नई सरकार में शामिल हों।

महायुति नेताओं ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। महायुति में शामिल भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने राजभवन में राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इसके बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मैं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने भी मेरे नाम की सिफारिश की।

शिवसेना प्रमुख के तौर पर राज्य का दौरा करने चाहते हैं शिंदे

शिवसेना नेता उदय सामंत ने भी बुधवार को कहा था कि शिवसेना कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों की चाहत है कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम का पद लेना चाहिए। हालांकि, शिंदे ने उनसे कहा है कि वह राज्य का दौरा शिवसेना प्रमुख के तौर पर करना चाहते हैं। लेकिन पार्टी चाहती है कि वह डिप्टी सीएम का पद लेकर प्रशासन का हिस्सा बनें। सामंत के इस बयान से माना जा रहा है कि नई सरकार में एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद लेने के लिए उत्सुक नहीं हैं।

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली चुनाव में कानून व्यवस्था को मुद्दा बना सकती है आप, इस पर भाजपा को लगातार घेर रहे केजरीवाल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 05 दिसंबर 2024। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमलावर हैं। वे रोज ही दिल्ली में हो रहे अपराध को लेकर […]

You May Like

भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर, सुरक्षा हालातों का लिया जायजा....|....सेना के सम्मान में कांग्रेस की पहल, 15 शहरों में करेगी 'जय हिंद सभा'....|....ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना का आभार प्रकट किया....|....रायगढ़ में हाथी का कहर, गजराज के हमले से बुजुर्ग की मौत; ग्रामीणों में दहशत....|....देह व्यापार का गोरखधंधा: चुपके से आती थीं महिलाएं, मकान में चल रहा था गंदा खेल; ऐसे सामने आई काली सच्चाई....|....त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर; इलाके में घेराबंदी....|....सुप्रीम कोर्ट की ओर से समयसीमा तय किए जाने पर राष्ट्रपति ने उठाए सवाल, कहा- संविधान में ऐसा प्रावधान नहीं....|....लखनऊ में सुबह-सुबह बड़ा हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री, कई घायल....|....यांत्रिक बुद्धिमत्ता का उपयोग मानवता के हक में हो : प्रो. कुमुद शर्मा....|....सिनेपोलिस ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाई; पटना में नया प्रीमियम मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया