‘बांग्लादेशियों को सेवा नहीं देंगे’, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर होटल एसोसिएशन का फैसला

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

अगरतला 03 दिसंबर 2024। त्रिपुरा के होटल और रेस्तरां मालिक बांग्लादेशी पर्यटकों की बुकिंग स्वीकार नहीं करेंगे। यह फैसला ऑल-त्रिपुरा होटल और रेस्तरां मालिक संघ (एएचटीआरओए) ने अस्थायी तौर पर लिया है। संघ का कहना है कि पड़ोसी देश में भारतीय ध्वज के अपमान को देखते हुए हम बांग्लादेशी मेहमानों की सेवा नहीं करेंगे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार करना भारी पड़ता जा रहा है। नवरात्रि के समय पंडालों पर भारी भरकम टैक्स लगाना और अब इस्कॉन मंदिर के मुखिया के साथ हुए अत्याचार की चिंगारी भारत में भी सुलगने लगी है। इस बीच बांग्लादेश की सीमा से लगे पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा ने बड़ा एलान किया है। राज्य के होटल-रेस्टोरेंट संघ ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य के होटलों में रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही साथ कोई रेस्तरां उन्हें भोजन भी नहीं देगा।

हिंदुओं की हालत हो रही खराब

बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत लगातार खराब होती जा रही है। यहां मोहम्मद युनूस की सरकार के बनने के बाद कट्टरपंथी संगठनों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो गए हैं। अब ये संगठन हिंदुओं को पूजा- अर्चना करने से भी रोक रहे हैं। बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। बीते कुछ दिन पहले बांग्लादेश में भारत के ध्वज का भी अपमान किया गया था। जिसके बाद भारत के अलग-अलग राज्यों में बांग्लादेश के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

अब हद पार हो गई: बंदोपाध्याय

एएचटीआरओए के महासचिव सैकत बंदोपाध्याय ने कहा कि सोमवार को हुई एक आपात बैठक में यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को कट्टरपंथियों के एक वर्ग द्वारा उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी ऐसी घटनाएं होती थीं लेकिन अब हद पार हो गई है। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति वास्तव में चिंताजनक है। हम उन लोगों की सेवा करते हैं जो विभिन्न उद्देश्यों के लिए त्रिपुरा आते हैं। हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा करते हैं।’ 

अस्पताल भी कर चुका है इलाज न करने का एलान

इससे पहले, आईएलएस अस्पताल ने घोषणा की थी कि वह पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश के किसी भी मरीज का इलाज नहीं करेगा। अगरतला स्थित एक मल्टी-स्पेशियलिटी निजी अस्पताल ने शनिवार को बांग्लादेशी नागरिकों का इलाज नहीं करने का फैसला किया था। दरअसल,शनिवार दोपहर को अस्पताल के बाहर एक समूह विरोध प्रदर्शन कर रहा था, जिसके चलते अस्पताल ने यह फैसला लिया। आईएलएस अस्पताल अपनी निकटता और किफायती उपचार लागत के कारण पड़ोसी देश के मरीजों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य रहा है।

पश्चिम बंगाल में भी लोगों का दिखा गुस्सा

सिलीगुड़ी नगर निगम और कुछ शैक्षणिक संस्थानों के सामने बनी सड़कों पर पोस्टर देखे गए। इन पोस्टरों में अंतरिम बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की तस्वीर बनी हुई थी। साथ ही इसमें लिखा था- ‘मेरी तस्वीर पर थूको और मुझे जूते से पीटो’। 

Leave a Reply

Next Post

तेलंगाना में मारे गए सात में से छह नक्सली बीजापुर से, IG ने दी चेतावनी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बीजापुर 03 दिसंबर 2024। बीजापुर और तेलंगाना के सीमा से लगे गांव में बीते दिन हुए नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सात नक्सलियों में छह नक्सली बीजापुर के बताए जा रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर बस्तर रेंज आईजी ने बाकी बचे नक्सलियों को सरेंडर […]

You May Like

प्रेम, प्रकृति और सांस्कृतिक विरासत की शक्ति को उजागर करता है नीरज गोयत का नया हरियाणवी ट्रैक "गेड़ा गाम का"....|....सोनू निगम ने गायक/संगीतकार आदित्य शंकर के ड्रीम डेब्यू सिंगल “शिकायत है” को रिलीज़ किया....|....तीरंदाजों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का तोहफा....|....भाजपा के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया - कांग्रेस....|....कोल इंडिया के चेयरमेन पीएम प्रसाद ने एसईसीएल के मेघा परियोजनाओं का निरीक्षण कर कहा- उत्पादन के साथ कोयला गुणवत्ता पर भी ध्यान दे प्रबंधन....|....रायपुर में दिव्यांगों का प्रदर्शन, 5 हजार पेंशन की मांग....|....ओम बिरला की सांसदों को दो टूक, कहा- अगर ऐसे ही टलती रही कार्यवाही तो रविवार को भी बुलाया जाएगा सदन....|....सीएम नीतीश कुमार ने जमीन सर्वे की अवधि छह माह बढ़ाई, कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर....|....एलएसी पर शांति बहाली के बाद सीमा विवाद सुलझाने पर जोर, जयशंकर ने लोकसभा में दी जानकारी....|....मकान पर चट्टान गिरने से 7 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन मृतकों के परिवारों को देंगे 5-5 लाख