विपक्ष में फूट का नया सबूत! मल्लिकार्जुन खड़गे ने रणनीति बनाने बुलाई बैठक, गायब रहे आप और टीएमसी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 27 जुलाई 2022। राज्यसभा और लोकसभा से बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसी बीच विपक्षी दलों में भी आपस में मतभेद नजर आ रहे हैं। खास बात है कि निलंबन प्रक्रिया को देखते हुए फ्लोर रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिससे दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में सरकार चला रही तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बना ली।खास बात है कि लोकसभा से 4 और राज्यसभा से 19 सदस्यों को निलंबित किया गया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में फ्लोर स्ट्रेटजी तैयार करने के लिए बैठक बुलाई थी। जिसमें डीएमके, आरजेडी, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई, शिवसेना, आरएलडी, एमडीएमके, आईयूएमएल, आरएसपी और एनसी शामिल हुई थीं। जबकि, टीएमसी और आप गायब रही। साथ ही कांग्रेस और कुछ विपक्षी दलों की तरफ से आयोजित विरोध प्रदर्शन में भी टीएमसी सांसदों ने भाग नहीं लिया। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, टीएमसी सांसदों ने तख्तियां दिखाकर और नारेबाजी कर अलग से विरोध प्रदर्शन किया, जिससे विपक्षी खेमे में फूट के संकेत मिले।

खड़गे ने कहा, ‘हमारा काम सभी को बुलाना है। देखते हैं कि कौन आएगा और कौन नहीं आएगा। अगर उनके पास अलग एजेंडा है… तो यह अलग बात है। मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि हम सभी साथ जाएं और एकजुट होकर लड़ें। गिनती नहीं… आप लोगों के मुद्दों को कैसे उठा रहे हैं… और वे कैसे विपक्षी दलों के खिलाफ काम कर रहे हैं… यह जरूरी है।’

मंगलवार को सदन की कार्यवाही बधित करने के लिए विपक्ष के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। ये सांसद बढ़ती कीमतों और वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी दरों में इजाफा होने पर तत्काल चर्चा के लिए जोर डाल रहे थे। वहीं, सोमवार को कथित दुर्व्यवहार के चलते लोकसभा से 4 कांग्रेस सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Next Post

हसदेव अरण्य में आवंटित कोल ब्लॉक रद्द करने का आग्रह, सीएम भूपेश बोले- आशा है केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की आवाज सुनेगी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 27 जुलाई 2022 । छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य को बचाने देशभर में चल रहे कैंपेन के बीच सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर हसदेव अरण्य क्षेत्र में आवंटित सभी कोल ब्लॉक को रद्द करने की मांग केंद्र सरकार से की […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं