छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 29 नवंबर 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना की सराहना की। उन्होंने युवाओं को मिलने वाले अवसरों को लेकर कहा कि सरकार युवाओं को वो सभी अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है जो उन्हें अपनी क्षमता दिखाने और उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करेंगे। माईगव की एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा हमारी युवा शक्ति चमत्कार कर सकती है! और हम उन्हें वो सभी अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उन्हें चमकने और सफलता हासिल करने में मदद करेंगे।
माईगव इंजिया अब भावनाओं लगेगी अंकुश
वहीं इस मामले में MyGovIndia’ के पोस्ट में कहा गया था कि पीएम मोदी की दूरदर्शी पहल देश में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव ला रही है। पोस्ट में यह भी बताया गया कि “भारत अपने युवाओं पर बड़ा दांव लगा रहा है!” और एक ऐसी दुनिया की कल्पना की गई जहां 6,300 संस्थान और 1.8 करोड़ छात्र व शोधकर्ता आसानी से वैश्विक ज्ञान तक पहुंच सकें।
केंद्र सरकार की युवाओं के लिए योजना
पीएम मोदी के बयान और माईगव के लिए जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि यह एक बड़ा कदम है और सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना और राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन जैसी योजनाएं भी शुरू की हैं, ताकि हमारे युवाओं को सशक्त किया जा सके। बता दें कि वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं के लिए है। इसके तहत 2025, 2026 और 2027 तक कुल 6,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। यह योजना भारत के युवाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच को बढ़ाएगी और अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करेगी।
दुनियाभर में भारतीय संस्कृति की गूंज : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व स्तर पर गूंज रही है। वह जहां-जहां भी जाते हैं वहां उन्हें भारतीय संस्कृति का दर्शन होता है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी विभिन्न देशों की यात्रा के दौरान वहां प्रदर्शित भारतीय सांस्कृतिक प्रथाओं का एक संग्रह साझा किया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं जहां भी जाता हूं, अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति अपार उत्साह देखता हूं, यह बेहद खुशी की बात है। भारतीय संस्कृति विश्वस्तर पर गूंजती है। पीएम मोदी की पोस्ट में साझा कोलाज में लोगों को ऑस्ट्रिया में वंदे मातरम गाते हुए, पोलैंड और मॉस्को (रूस) में गरबा, कजान (रूस) में ढोलिदा, भूटान में डांडिया रास, सिंगापुर में भरतनाट्यम और लाओस व ब्राजील में रामायण तथा अन्य समान कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दिखाया गया है। इसमें भूटान के कलाकार प्रधानमंत्री का उल्लेख करते हुए एक लोकगीत भी गा रहे हैं। पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में अक्सर पारंपरिक भारतीय सांस्कृतिक प्रथाओं की प्रस्तुति होती है।