सीएम योगी ने भदोही को दी 200 करोड़ की सौगात, बोले-पहले झगड़ा-फसाद, अब शांति-सौहार्द के लिए जाना जाता है यूपी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

मार्ट के जरिए बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही पूर्वांचल के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा

कालीन निर्माण के लिए ऊल (विशेष ऊन) के लिए भदोही के लोगों को आस्ट्रेलिया, जर्मनी की ओर नहीं देखना होगा

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

भदोही 31 दिसंबर 2020। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भदोही को 200 करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हुए 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कारपेट मार्ट में ही आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि तीन साल में यूपी की पहचान बदल गई है। कभी झगड़ा-फसाद के लिए यूपी जाना जाता था लेकिन अब शांति और सौहार्द को लेकर पहचान बनी है।

उन्होंने कहा कि एक साल से मेरी इच्छा मार्ट में आने की थी लेकिन कोरोना के कारण विलंब हुआ। आज का दिन गौरव वाला है। मार्ट के जरिए जिले को बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही पूर्वांचल के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। यूपी असीम सम्भावनाओं वाला प्रदेश है। तीन साल में चार लाख युवाओं को रोजगार दिया है, आगे इतना ही देना है। पूर्व की सरकारों के एजेंडे में गांव, गरीब, किसान नहीं था। केवल मजहब और परिवार था। सभी को जोड़कर सभी का विकास किया जा रहा है।

कॉलीन निर्माण के लिए विदेश की तरफ नहीं देखना होगा

उन्होंने कहा कि कालीन निर्माण के लिए ऊल (विशेष ऊन) के लिए भदोही के लोगों को आस्ट्रेलिया, जर्मनी की ओर नहीं देखना होगा। एक साल के अंदर प्रयागराज और मिर्जापुर में व्यवस्था होगी। भदोही के बुनकरों, उधमियों ने संकट काल में चार हजार करोड़ का निर्यात किया, जो काबिलेतारीफ है।

सीएम ने कहा कि आजमगढ़, सोनभद्र समेत सूबे में 11 एयरपोर्ट बनाए जा रहें हैं, जबकि सात को सेवा से जोड़ दिया गया है। यूपी में कहीं भी पत्थर की जरूरत होगी तो वह मिर्ज़ापुर से जाएगा। उद्योग को हर संभव मदद देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने 11 लाभार्थियों को अपने हाथों से चेक और टूल किट वितरित किया।

Leave a Reply

Next Post

2 जनवरी से शुरू होगा सबसे बड़ा अभियान, पूरे देश में एक साथ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           नई दिल्ली 31 दिसंबर 2020। चार राज्यों में कोरोना के वैक्सीनेशन की तैयारियों का कामयाब ट्रायल कराने के बाद केंद्र सरकार ने अब पूरे देश में ड्राई रन कराने का फैसला लिया है। दो जनवरी को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ ड्राई रन […]

You May Like

अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा