स्पोर्ट्स जर्सी पहन विधानसभा पहुंची विनेश, बोलीं- पांच साल लोगों के लिए लड़ूंगी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

चंडीगढ़ 25 अक्टूबर 2024। हरियाणा विधानसभा के दो दिवसीय सत्र का शुक्रवार से शुरू हुआ है। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके अलावा विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी चुने गए हैं। वहीं, अबकी बार 40 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें से एक जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक व पहलवान विनेश फोगाट भी हैं। विनेश ने विधायक पद की शपथ ग्रहण करने के बाद अपने एक्सपिरियंस को साझा किया। 

विनेश बोलीं- मुझे पता चला कि फैसले कहां होते हैं
नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का कहा कि जुलाना के लोगों ने मुझे कुछ उम्मीद के साथ विधानसभा में भेजा है। हम उनकी आवाज उठाने और उनके लिए लड़ने की कोशिश करेंगे। यह मेरा पहला अनुभव है और मुझे पता चला कि फैसले कहां होते हैं। मैं किसानों, महिलाओं और खिलाड़ियों के लिए आवाज उठाती रहूंगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष को राज्य के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए। अब मेरा कर्तव्य है कि मैं विधानसभा में 5 साल तक लोगों के हक के लिए लड़ूं। चुनाव में भी मैंने कहा था जब भी विधानसभा में मेरा मेरी एंट्री होगी, उस दिन मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी।

स्पोर्ट्स जर्सी पहनकर आई थीं विनेश
साख बात यह है कि कांग्रेस विधायक विनेश पहली बार विधानसभा आई तो उन्होंने स्पोर्ट्स जर्सी पहनी हुई थी। जर्सी पहनकर आने वाली बात पर विनेश ने कहा कि मैं खिलाड़ी हूं, खिलाड़ी ही रहना चाहती हूं। खिलाड़ियों की जो भावनाएं हैं, इन भावनाओं के साथ मैं विधानसभा आई हूं।

जुलाना सीट से लड़ा चुनाव
विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट से चुनाव लड़ा और जीता था। चुनाव के एलान के बाद ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था और जींद के जुलाना से टिकट दिया था। अहम बात है कि विनेश का ससुराल सोनीपत और मायका दादरी में हैं, लेकिन चुनाव उन्होंने जींद जिले की जुलाना सीट से लड़ा था।

Leave a Reply

Next Post

पटाखा दुकानों के लिए अग्निशमन अधिकारी ने जारी की एडवाइजरी

शेयर करेदुर्घटना रोकने पालन करने दिए निर्देश छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बिलासपुर 25 अक्टूबर 2024। जिला अग्निशमन अधिकारी सह जिला सेनानी दीपांकुर नाथ ने पटाखा दुकानदारों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने दीपावली पर्व के दौरान निर्मित स्थायी,अस्थायी संरचना एवं पण्डालों मे संचालित पटाखा दुकानो में निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन […]

You May Like

सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी....|....नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल....|....अस्पताल में बिना भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़....|....एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथी मृत पाए गए, 3 की हालत खराब... जांच में जुटी वन टीम....|....झारखंड में घुसपैठ पर कांग्रेस का दावा, 'इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की'; बीजेपी पर लगाए आरोप....|....रक्षा हितधारकों से बोले राजनाथ, ऐसे विचार और उत्पाद लेकर आएं जो सशस्त्र बलों की जरूरत बन जाएं....|....राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या... योगी करेंगे राजतिलक, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये....|....बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 घायल; चार की हालत गंभीर....|....गाजियाबाद की कचहरी में बवाल: जज को घिरता देख किया लाठीचार्ज... पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़; बरसाई लाठी....|....सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर