भारत में कोरोना का कोहराम, सामने आए 300 से ज्यादा नए मामले, इस राज्य में आए सबसे ज्यादा केस

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 22 मई 2024। सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश भर में 324 नए मामले सामने आ चुके हैं। KP-1 और KP-2 नए वैरिएंट के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में यह संक्रमण फैल चुका है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि ये सभी जेएन1 के उप-वेरिएंट हैं और अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। सूत्र ने कहा, “इसलिए चिंता या घबराहट का कोई कारण नहीं है। उत्परिवर्तन तीव्र गति से होता रहेगा और यह SARS-CoV2 जैसे वायरस का प्राकृतिक व्यवहार है।” सूत्र ने आगे कहा कि INSACOG निगरानी संवेदनशील है और किसी भी नए प्रकार के उद्भव को पकड़ने में सक्षम है और वायरस के कारण बीमारी की गंभीरता में किसी भी बदलाव का पता लगाने के लिए अस्पतालों से संरचित तरीके से नमूने भी लिए जाते हैं।

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि KP.1 के 34 मामले सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पाए गए हैं, जिनमें से 23 मामले पश्चिम बंगाल से दर्ज किए गए हैं। अन्य राज्य हैं गोवा (1), गुजरात (2), हरियाणा (1), महाराष्ट्र (4) राजस्थान (2) और उत्तराखंड (1)। आंकड़ों के मुताबिक, केपी.2 के 290 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 148 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं दिल्ली (1), गोवा (12), गुजरात (23), हरियाणा (3), कर्नाटक (4), मध्य प्रदेश (1), ओडिशा (17), राजस्थान (21), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (16) और पश्चिम बंगाल (36)।

सिंगापुर में एक नई सीओवीआईडी ​​​​-19 लहर देखी जा रही है क्योंकि अधिकारियों ने 5 से 11 मई तक 25,900 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिसमें केपी.1 और केपी.2 सिंगापुर में दो-तिहाई से अधिक मामले हैं। विश्व स्तर पर, प्रमुख COVID-19 वैरिएंट अभी भी JN.1 और इसके उप-वंश हैं, जिनमें KP.1 और KP.2 शामिल हैं। KP.1 और KP.2 COVID-19 वेरिएंट के एक समूह से संबंधित हैं, वैज्ञानिकों ने उनके उत्परिवर्तन के तकनीकी नामों के आधार पर, ‘FLiRT’ उपनाम दिया है। FLiRT में सभी उपभेद JN.1 वैरिएंट के वंशज हैं, जो ओमिक्रॉन वैरिएंट की एक शाखा है। KP.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निगरानीाधीन संस्करण के रूप में वर्गीकृत किया गया था।

Leave a Reply

Next Post

पेट्रोल-डीजल पर GST: तीसरी बार पीएम बनते क्या-क्या करेंगे मोदी, प्रशांत किशोर ने 4 जून के बाद की कर दी बड़ी भविष्यवाणी!

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 22 मई 2024। राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने  4 जून के बाद की सरकार को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाया जा सकता है और राज्यों की […]

You May Like

नक्सलियों का मुखबिर निकला पंचायत सचिव, आईजी ने किया खुलासा....|....सीएम साय ने स्वच्छता दीदियों के साथ पतरी और दोने में किया भोजन, 20 वॉटर कूलर लगाने के दिये निर्देश....|....बलौदाबाजार हिंसा पर मायावती बोलीं: बिना शर्त हो निर्दोष लोगों की रिहाई, सीएम साय ने कहा- जहर घोल रहे कुछ लोग....|....सीएम साय ने दिल्ली में की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात: नक्सल ऑपरेशन और छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट पर हुई चर्चा....|....रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती पार्षद की मौत, सड़क हादसे में आई थी गंभीर चोट....|....नक्सलवाद की काली छाया को जल्द करेंगे दूर, गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान....|....अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा हार का बदला अयोध्या के साधु-संतों से न लें....|....सोनाक्षी- जहीर की शादी पर फैलाई जा रही 'नफरत' पर कांग्रेस नेता को आया गुस्सा, पोस्ट कर लिखा-आप दोनों को.......|....कानून व्यवस्था को लेकर RJD प्रवक्ता ने NDA सरकार को घेरा, कहा- बिहार में हर जगह बलात्कार, लूट जैसी घटनाएं घट रही....|....दिल्ली में दर्दनाक घटना: प्रेम नगर में एक घर में लगी भीषण आग, परिवार के चार लोगों की मौत