मैं इस लड़ाई में अपना सब कुछ दे रहा हूं, आप भी ऐसा करें: राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्‍ली 07 मई 2024। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ‘न्याय’ गारंटी के साथ घर-घर जाएं और लोगों को भाजपा की विचारधारा तथा उसके ”नफरत के एजेंडे” से उत्पन्न खतरे के बारे में बताएं. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील में गांधी ने कहा कि वह इस लड़ाई में अपना सबकुछ दे रहे हैं और चाहते हैं कि वे भी ऐसा ही करें. गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कार्यकर्ताओं के नाम अपने संदेश में कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस की प्रेम और न्याय की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा तथा आरएसएस की भय, नफरत और विभाजन की विचारधारा है।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी वजह से ही पार्टी भारत के लोगों की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र तैयार कर पाई। गांधी ने कहा, ‘हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा चुनाव लड़ा है. हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वाले कार्यों का विरोध करने में सक्षम रहे हैं तथा हमने उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर किया है।

एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘‘अब यह सुनिश्चित करने के लिए एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे, और यह सुनिश्चित करें कि हर कोई वोट देने के लिए निकले. आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और हमारी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली और हर घर तक पहुंचाएं. अब समय आ गया है कि हम घर-घर जाएं. हमें हर युवा, महिला, मजदूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफरत नहीं जीत सकती। गांधी ने कहा, ‘और हम एक नहीं-करोड़ों हैं. हम सब मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर चलने के बाद, भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर मणिपुर से मुंबई तक 6,600 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद, राहुल गांधी अब ‘संविधान बचाओ यात्रा’ पर निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारतीय संविधानवाद और भारतीय राष्ट्रवाद की पार्टी है। रमेश ने कहा, ‘हम मरते दम तक इसके सिद्धांतों, इसके मूल्यों और इसकी बुनियादी संरचना की रक्षा करेंगे। देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात मई यानी मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए मतदान होगा।

तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर होगा जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है।

Leave a Reply

Next Post

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर, ऑपरेशन जारी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कश्मीर 07 मई 2024। दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से दो आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों की पहचान किए जाने की प्रक्रिया […]

You May Like

पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान, 88 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में....|....प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे, कई घायल....|....सिम्स अस्पताल को मिली एक और बड़ी कामयाबी....|....सीएम विष्णुदेव साय ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला: कहा- आसानी से नहीं जाएगी 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी....|....रायपुर के पास शालीमार एक्सप्रेस के एसी कोच में गिरा बिजली खंभा: यात्री का कटा हाथ, नाबालिग के आंख में आई चोट....|....सीएसके के बाहर होने के बाद खुद पर गुस्सा करते दिखे एमएस धोनी....|....मोदी ने 10 साल में छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया, गलत जीएसटी लागू करने से कई व्यापार खत्म हो गए : राहुल गांधी....|....'कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को सिर्फ अपने भ्रष्टाचार से मतलब है', जमशेदपुर रैली से पीएम मोदी का हमला....|....​"पीएम मोदी खत्म हो गए हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे", प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर लालू यादव का तंज....|....प्रियंका गांधी ने रायबरेली में विभिन्न पवित्र स्थानों का किया दर्शन, भाई की सफलता के लिए की मांगी दुआ