तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम किया अंबिकापुर-बनारस मार्ग

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

अम्बिकापुर 01 नवंबर 2022। बलरामपुर में मंगलवार को ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर जाम लगा दिया है। चार घंटे से मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद है। इसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। सूचना मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। सड़क अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण आए दिन हो रहे हादसों से लोगों में आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक, परसडीह निवासी अमन खैरा (25) पुत्र मंधारी राम अपने एक साथी के साथ बाइक पर वाड्रफनगर जा रहा था। अभी वह अंबिकापुर-बनारस रोड पर मोरन नदी पुल के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और सिर पर चोट लगने से अमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। 

शव सड़क पर रख चक्काजाम
हादसे के बाद बड़ी संख्या में परसडीहा के लोग मौके पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर वाड्रफनगर एसडीएम दीपक निकुंज, वाड्रफनगर चौकी प्रभारी प्रकाश पासवान, तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दे रहे हैं। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और सड़क ठीक करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं। करीब चार घंटे से बनारस रोड बंद होने से दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई है। 

खराब सड़क के कारण हो रहे हादसे
अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग में वाड्रफनगर और छत्तीसगढ़ की सीमा तक सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है। खराब सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ज्यादातर सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। खराब सड़क को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी सुधार की पहल नहीं हो सकी है। इसी खराब सड़क को लेकर शिक्षामंत्री डा. प्रेमसाय सिंह ने बयान दे दिया था कि खराब सड़क के कारण हादसे कम हो रहे हैं। इस बयान को लेकर डा. प्रेमसाय की खासी किरकिरी भी हुई थी।

Leave a Reply

Next Post

अब घर बैठे एक कॉल पर बनेगा आधार कार्ड, मुख्यमंत्री मितान योजना में 5 साल तक के बच्चों को सुविधा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 01 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ में अब एक कॉल पर घर बैठे आधार कार्ड बन सकेगा। इस सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार एक नवंबर से कर दी है। हालांकि इसका फायदा सिर्फ पांच साल तक के बच्चों को ही मिलेगा। नागरिकों को आवश्यक […]

You May Like

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी कड़ाके की ठंडी, आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान रहेगा सामान्य, जानें आईएमडी का अलर्ट....|....नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, सुरक्षाबलों ने आईइईडी बरामद कर किया निष्क्रिय, एक जवान घायल....|....हाथी के बाद बाघ का आतंक: एमपी-सीजी बॉर्डर पर बाघिन की एंट्री, ग्रामीणों में मचा हड़कंप; हाई अलर्ट पर वन विभाग....|....IPL 2025: पहले सीजन में धोनी थे सबसे महंगे, इस बार तीन गुना ज्यादा पाकर पंत ने बनाया रिकॉर्ड....|....गाबा के बाद पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई....|....संभल बवाल: हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात; सपा सांसद और विधायक के बेटे पर FIR, कुल 2500 पर केस....|....लोकसभा-राज्यसभा बुधवार तक स्थगित, अदाणी केस-संभल हिंसा मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा....|....महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा....|....महायुति की बैठकों का दौर, सीएम पद के लिए दबाव की राजनीति; भाजपा शीर्ष नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला....|....'बिहार एक असफल राज्य, इसके विकास के लिए जबरदस्त कोशिश करने की जरूरत', अमेरिका में बोले प्रशांत किशोर