‘ये राहुल गांधी के बस की बात नहीं है’, केंद्रीय मंत्री बोले- उनके मन में पीएम मोदी के लिए नफरत

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 07 मार्च 2024। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए राहुल गांधी को राजनीति में फिर से लॉन्च करने की असफल कोशिश हो रही है। रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को ये कोशिश बंद कर देनी चाहिए क्योंकि ये उनकी क्षमता से बाहर की बात है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के मन में पीएम मोदी के लिए जहर भरा हुआ है और यही वजह है कि वे अपने बयानों में पीएम मोदी पर निशाना साधते रहते हैं। 

किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी की राजनीतिक क्षमताओं पर उठाए गंभीर सवाल
किरेन रिजिजू ने इंटरव्यू में बताया कि दुनिया में कहीं भी आपको दूसरा मौका नहीं मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें (राहुल गांधी) अब तक 19 बार लॉन्च किया जा चुका है और कब तक पार्टी एक ही व्यक्ति को लॉन्च करती रहेगी? अरुणाचल प्रदेश से तीन बार के लोकसभा सांसद किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘अगर मैं असफल होता हूं तो न तो मेरी पार्टी मुझे अपना कीमती समय बर्बाद करने के लिए दूसरा मौका देगी और न ही मैं अपने सहयोगियों का समय खराब करने के लिए फिर से कोशिश करूंगा। पार्टियों को ऐसा नहीं करना चाहिए जो हो न सके और व्यक्ति को भी वो काम नहीं करना चाहिए, जो उसके बस की बात नहीं है।’

‘राहुल के मन में पीएम मोदी के खिलाफ नफरत भरी’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के मन में पीएम मोदी के लिए नफरत भरी है और तभी वे हर मौके पर उनके खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। रिजिजू ने ये भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी हिंदू संस्कृति के खिलाफ नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदुत्व से नफरत करते हैं। उन्होंने और उनकी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम को काल्पनिक बताया था। उनकी सोच पूरी दुनिया जानती है। वह जो भी बयान देते हैं, उसमें उनकी हिंदू संस्कृति से नफरत दिखती है। 

किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘वह (राहुल गांधी) पीएम मोदी और भारतीय संस्कृति के खिलाफ जहर उगलते हैं। वह जहां भी जाते हैं, अमेरिका या इंग्लैंड या कहीं भी, वह भारतीय संस्कृति, संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करते हैं। वह भारत की छवि को बर्बाद करना चाहते हैं, पीएम मोदी के लिए उनके मन में कितनी नफरत है, वो दिखती है।

Leave a Reply

Next Post

भारत 'फ्रैजाइल 5' से विश्व की पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुआ, सम्मेलन में बोले शाह

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 07 मार्च 2024। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भारत एक आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर देश है, जिसने खुद को निष्क्रिय सरकार से गतिशील सरकार में, प्रतिगामी से प्रगतिशील विकास में और नाजुक पांच से शीर्ष पांच अर्थव्यवस्था में बदल दिया है। कांग्रेस की अगुवाई […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल