भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बताए क्या वो भी रमन सिंह धरमलाल कौशिक की तरह ही नकली आदिवासी के जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण के खिलाफ हैं?

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

रमन भाजपा अपनी सत्ता बचाने 15 साल तक नकली आदिवासी को कानूनी कार्यवाही से बचाते रहे- कांग्रेस

नकली आदिवासी और भाजपा का सांठगांठ जगजाहिर

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 22 अक्टूबर 2020। अमित जोगी रिचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद उनके बचाव में उतरे रमन भाजपा पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन भाजपा अपनी सत्ता बचाने के लिए 15 साल तक नकली आदिवासी को कानूनी कार्यवाही से बचाते रहे है।पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह धरमलाल कौशिक  ने अमित जोगी रिचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण के कार्यवाही को गलत ठहरा कर प्रदेश के आदिवासी समाज का अपमान किया है। जबकि भाजपा के ही वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर सहित भाजपा से जुड़े आदिवासी नेतागण भी नकली आदिवासी के जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण को जायज ठहरा रहे हैं और छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को 15 साल बाद न्याय मिलना बता रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय आदिवासी समाज के सामने अपनी राय स्पष्ट करें? क्या वो भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की तरह ही अमित जोगी रिचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण के खिलाफ़ हैं? विष्णुदेव साय बताएं 2003 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अजीत जोगी को नकली आदिवासी घोषित कर प्रदेश में चुनाव लड़ा था और उस दौरान नेता प्रतिपक्ष नंद कुमार साय ने उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज कराए थे क्या ये भाजपा की भूल थी? क्या 2003 में भाजपा ने राजनीतिक स्वार्थ के चलते आदिवासी समाज को गुमराह किया था? जोगी परिवार पर नकली आदिवासी होने का आरोप लगाकर चुनाव लड़ने वाली भाजपा 15 साल तक अजीत जोगी अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर उचित कार्यवाही क्यों नहीं की?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने 2003 में अजीत जोगी को नकली आदिवासी बताकर चुनाव लड़ा और सत्ता की प्राप्ति की उसके बाद 15 साल तक नकली जाति प्रमाण पत्र धारी को भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थ की सिद्धि और सत्ता लोलुपता के चलते संरक्षण दिया। भाजपा को रमन सिंह के आदिवासी विरोधी कृत्य से प्रदेश के आदिवासी समाज का हक अधिकार का हनन हुआ उसके लिए प्रदेश के ढाई करोड़ जनता से और आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नकली जाति प्रमाण पत्र के आधार पर मरवाही की जनता के हक अधिकार का हनन करने वालों को मरवाही के घर घर में जाकर प्रायश्चित करना चाहिए माफी मांगना चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

वित्त मंत्री जी कहती है कि मै प्याज नही खाती, नरेन्द्र मोदी जी कहते है कि मै न खाऊंगा न खाने दूंगा फिर भी महंगाई बेलगाम क्यों? : वंदना राजपूत

शेयर करेबढ़ गई है महंगाई की मार, क्योंकि केंद्र में है निकम्मी सरकार बढ़ती हुई महंगाई के जिम्मेदार है मोदी सरकार छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 22 अक्टूबर 2020। वर्तमान समय में महंगाई की समस्या अत्यन्त विकराल रूप धारण कर चुकी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि बढ़ती […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए