मजदूरों से बोले पीएम मोदी: श्रमिकों-वंचितों को सशक्त बनाना प्राथमिकता, आपकी मुस्कुराहट बेहतर काम की प्रेरणा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 26 दिसंबर 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों की सेवा, श्रमिकों और वंचितों को सशक्त बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। सुनहरा भविष्य उनका इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री ने इंदौर में आयोजित मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि इस तारीख को श्रमिकों के लिए न्याय की तारीख के तौर पर याद किया जाएगा। पीएम मोदी ने 224 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा, जिससे वर्षों पहले बंद हो चुकी इंदौर स्थित हुकुमचंद मिल के 4800 मजदूरों का बकाया भुगतान किया जाएगा। उन्होंने इतने धैर्य के साथ एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए मजदूरों की सराहना की। साथ ही कहा कि इन श्रमिकों के मुस्कुराते चेहरे और मालाओं की खुशबू सरकार को समाज की भलाई के काम करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। नई सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार किसी कार्यक्रम का हिस्सा बने पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित प्रदेश की नई सरकार का यह कार्यक्रम गरीबों और वंचित श्रमिकों को समर्पित है।

मैं आपके धैर्य के आगे नतमस्तक…
पीएम मोदी ने कहा कि हुकुमचंद मिल 1992 में बंद होने के बाद श्रमिकों ने बकाया भुगतान के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। पीएम मोदी ने कहा, मैं आपके धैर्य के आगे नतमस्तक हूं, आपके परिश्रम को प्रणाम करता हूं। गरीब का आशीर्वाद और उनका स्नेह, उनका प्यार क्या कमाल कर सकता है, यह मैं अच्छी तरह जानता हूं।

चार जातियां सबसे ज्यादा अहम…समृद्ध भारत के निर्माण में इनकी बड़ी भूमिका
पीएम मोदी ने इस मौके पर यह भी दोहराया, मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं-मेरा गरीब, मेरे युवा, मेरी माताएं-बहनें और मेरे किसान भाई-बहन। हमारा प्रयास है कि देश का श्रमिक सशक्त बने और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

सबसे आग्रह है कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जब आपके यहां आए तो उसका भरपूर फायदा उठाएं। हमारी कोशिश यही है कि सरकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी वंचित न रहे। -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Leave a Reply

Next Post

विभागों के बंटवारे पर बोले मंत्री श्याम बिहारी, 'जो मिलेगा, उसे उपजाऊ बना दूंगा'

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मन्नेद्रगढ़ 26 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गृह जिले मनेन्द्रगढ़ पहुंचे। मनेन्द्रगढ़ से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर जवाब दिया है। मंत्रालय बंटवारे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए