छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 22 दिसंबर 2023। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि केंद्र तमिलनाडु के लोगों की लगातार मदद कर रहा है। इस वित्तीय वर्ष में केंद्र ने राज्य को दो किस्तों में 900 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सीतारमण ने कहा कि चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पास तीन डॉप्लर सहित अत्याधुनिक उपकरण हैं। उसने 12 दिसंबर को ही पूर्वानुमान जताया था कि 17 दिसंबर को चार जिलों तेनकाशी, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में भारी बारिश होगी। उन्होंने कहा कि जब तमिलनाडु में इतनी बड़ी आपदा आ रही थी तब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इंडिया गठबंधन के साथ दिल्ली में मौजूद थे।
पहाड़ों पर जमकर बरसात हो रही है…
मालूम हो कि एक तरफ जहां दक्षिण के मौसम का ये हाल है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर जमकर बरसात हो रही है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है और कोहरे का असर दिख रहा है। आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 25 दिसंबर से पहले यहां पर बारिश हो सकती है, जिसके कारण यहां पर लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा और कोहरा छाएगा। मैदानी इलाकों में पारा पांच से सात डिग्री तक नीचे जा सकता है इसलिए अलर्ट जारी किया गया है।