गरबा की धूम के बीच में थम रहीं हैं सांसें, गुजरात में पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक से 10 की मौत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

अहमदाबाद। नवरात्रि के पावन दिन हों और गुजरात में गरबा ना हो। ऐसा कैसे संभव है। गरबा करने के दौरान गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे, इनमें एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र महज 13 वर्ष थी। उसकी भी मौत हो गई। सबसे छोटे बच्चा बड़ौदा के दाभोई का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अहमदाबाद का एक 24 वर्षीय युवक गरबा खेलते समय अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसी तरह कपड़वंज के 17 वर्षीय लड़के की भी गरबा खेलते समय मौत हो गई। कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के नाम से खून बहने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दियाष। 

शारीरिक रूप से स्वस्थ्य 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है। वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया। इस पूरी घटना से अंजान वीर शाह के पिता रिपल शाह को इसकी सूचना दी गई। रिपल शाह और उनकी पत्नी कपडवंज में दूसरे गरबा ग्राउंड में थे। बीते दिन राज्य में ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, नवरात्रि के पहले छह दिनों में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को हृदय संबंधी समस्याओं के लिए 521 कॉल और सांस फूलने की समस्या के लिए अतिरिक्त 609 कॉल प्राप्त हुईं। ये कॉल शाम 6 बजे से रात 2 बजे के बीच रिकॉर्ड की गईं, जब आमतौर पर गरबा उत्सव होता है। इन घटनाओं ने सरकार और कार्यक्रम आयोजकों दोनों को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया है। राज्य सरकार ने गरबा स्थलों के पास सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को अलर्ट जारी किया और उनसे हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया। गरबा आयोजकों को आपातकालीन स्थिति में कार्यक्रमों में तेजी से प्रवेश करने के लिए एम्बुलेंस के लिए गलियारे बनाने का भी निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा गरबा आयोजकों ने आयोजन स्थलों पर डॉक्टरों और एम्बुलेंस को तैनात करके प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। उन्हें अपने कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करने और प्रतिभागियों के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है। इस साल नरवरात्रि उत्सव से पहले गुजरात में गरबा अभ्यास के दौरान दिल का दौरा पड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Next Post

'नमो भारत' ट्रेन ने पहले ही दिन स्पीड से यात्रियों को चौंकाया, एक्सप्रेस ट्रेन को छोड़ा पीछे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर गाजियाबाद 22 अक्टूबर 2023। गाजियाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलने वाली देश की पहली रीजनल रैपिट ट्रेन (RRTS) ‘नमो भारत’ अपनी स्पीड से पहले दिन ही भारतीय रेल को मात देती नजर आई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में […]

You May Like

भारतीय महिला हॉकी टीम में बड़ा बदलाव, सविता पूनिया की जगह सलीमा टेटे बनीं कप्तान....|....‘झुकना आदिवासियों के DNA में नहीं, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे’, कल्पना सोरेन का भाजपा पर हमला....|....2जी स्पेक्ट्रम मामले में केंद्र की याचिका स्वीकार करने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री का फैसला....|....जिला पंचायत सदस्य सहित कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, वित्त मंत्री चौधरी के समक्ष पीएम मोदी के नेतृत्व पर जताया विश्वास....|....मई दिवस पर मेहनतकशों ने निकाली रैली, संविधान, जनतंत्र, एकता और धर्म निरपेक्षता की रक्षा का लिया संकल्प....|....छत्तीसगढ़ के आलोक शुक्ला को मिला ‘ग्रीन नोबल’, अमरीका में सम्मानित होते ही उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर जयपाल सिंह को किया याद....|....नक्सलियों ने की दो भाईयों की हत्या, जन अदालत में उतारा मौत के घाट....|....'अंधाधुंध निजीकरण से आरक्षण छीन रही मोदी सरकार', तीसरे चरण के मतदान से पहले राहुल ने केंद्र को घेरा....|....इस सप्ताह गुजरात में जुटेंगे भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारक....|....एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया