सुभाष चौक पर हिंसक झड़प; बाइक की टक्कर के बाद युवक की हत्या; सरकार ने की 50 लाख देने की घोषणा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जयपुर 30 सितम्बर 2023। सुभाष चौक थाना क्षेत्र इलाके में शुक्रवार रात को बाइक टक्कर होने के बाद शुरू हुई झड़प में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर एक युवक को अधमरा कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने इलाज के दौरान मौत के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भेजा है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हमले जान गंवाने वाले युवक की पहचान जयपुर में फूटा खुर्रा रामगंज के रहने वाले इकबाल (18) के रूप में हुई है। रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान गंगापोल में राहुलजी का बाजार में उसकी बाइक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बाइक टक्कर होने की बात को लेकर दोनों युवकों में तनातनी होने के साथ गाली-गलौज हो गई। युवकों ने मिलकर इकबाल को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में इकबाल को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएसअस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। झगड़े में इकबाल की मौत का पता चलने पर उसके पक्ष के लोग इकट्ठा होने लगे। माहौल बिगड़ता देखकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाने के साथ इकबाल की बाइक को थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर देर रात दबिश दी।

स्थिति नियंत्रण में
सुभाष चौक थाना इलाके में युवक की हत्या मामले में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक रास्ता बंद कर दिया गया है। बीच रास्ते हजारों की तादाद में स्थानीय लोग बैठकर धरना दे रहे हैं। मौके पर STF, ERT, QRT, RAC और पुलिस फोर्स मौजूद है। वहीं, महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने अब तक लगभग 12 संदिग्धों को  राउंडअप किया है। हिरासत में संदिग्धों से पूछताछ के साथ शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल जयपुर के सुभाष चौक व रामगंज में स्थिति नियंत्रण में है।

सरकार ने की 50 लाख देने की घोषणा 
उधर, विधायक अमीन कागजी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक इकबाल मौत मामले को लेकर मैं और रफीक खान ने की सीएम से मुलाकात की है। सरकार ने मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये, संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ की घोषणा की है। साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Next Post

भारत का पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड से, अश्विन पर रहेंगी नजरें; तेज गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 30 सितम्बर 2023। भारतीय टीम पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्वकप के लिए अपना पहला अभ्यास मैच शनिवार को मौजूदा विजेता इंग्लैंड के खिलाफ यहां बरसापारा स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर नजरें होंगी […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल